/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/19/vijay-rupani-61.jpg)
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा
17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई (Lok Sabha Elections 2019 results on 23 may) को आ जाएंगे. इसके बाद यह तय हो जाएगा कि 5 साल के लिए केंद्र की सत्ता पर किसका राज होगा, लेकिन उससे पहले सभी को 19 मई की शाम को आने वाले एग्जिट पोल ( Gujarat exit poll results 2019) का बेसब्री से इंतजार है. 23 मई के बाद किस राजनीतिक दल का राजतिलक होगा इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल में इस बार गुजरात में बीजेपी फिर किला फतह करने की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस, बीजेपी को टक्कर नहीं दे पाई. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 49 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस को 39 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. उधर निर्दलीय को 8 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. नोटा को भी 4 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. लेकिन इस बार बीजेपी को 2 से 4 सीटों का नुकसान हो सकता है. वहीं कांग्रेस का भी खाता खुलने के आसार दिख रहे हैं. कांग्रेस को 2 से 4 सीट मिलने की उम्मीद है.
कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही
कांग्रेस को 33.5 प्रतिशत वोट मिला था.
अन्य को 3.3 प्रतिशत वोट मिला था
बीएसपी को 1 प्रतिशत वोट मिला था. वहीं आम आदमी पार्टी को 1.2 प्रतिशत वोट मिला था. एनसीपी को 0.9 प्रतिशत वोट मिला था. वहीं अन्य को 3.3 प्रतिशत वोट मिला था.
2014 में सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा
गुजरात, भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य है. इसकी राजधानी गांधीनगर है. गुजरात से सटे राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र है. राज्य में 26 लोकसभा सीट और 182 विधानसभा सीटें हैं. गुजरात में बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा जमाया था. मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. इस बार देखना होगा कि क्या कांग्रेस खाता खोल पाएगी.
गुजरात में विधानसभा की कुल 182 विधानसभा सीट है
राज्य में 26 लोकसभा क्षेत्र और 182 विधानसभा क्षेत्र हैं. सोमनाथ, पालीताना, पावागढ़, अंबाजी भद्रेश्वर, शामलाजी, तरंगा और गिरनार यहां के प्रमुख धार्मिक स्थल हैं जो पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं. देशभर से यहां लोग दर्शन करने आते हैं.
गिर नेशनल पार्क भी काफी प्रसिद्ध है
इनके अलावा यहां का गिर नेशनल पार्क भी काफी प्रसिद्ध है. यहां के ज्यादातर लोग गुजराती भाषा बोलते हैं. गुजराती के अलावा हिंदी भी यहां बोली जाती है लेकिन गुजराती राज्य की प्रमुख भाषा है. विजय रुपाणी के नेतृत्व में इस समय यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.
अनुसूचित जनजाति के लिए 5 सीटें आरक्षित
गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीट हैं. जिसमें सामान्य के लिए 13 सीटें हैं. अनुसूचित जाति के लिए 3 सीटें आरक्षित हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए 5 सीटें आरक्षित हैं.
गुजरात में कुल मतदाता
गुजरात में महिला मतदाता की संख्या 19,373,730 है, वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 21,229,089 है. कुल मतदाता 40,602,819 है.
बीजेपी को 60.01 प्रतिशत वोट मिला था
2014 के लोकसभा चुनाव की अगर वोट प्रतिशत की बात करते हैं तो बीजेपी को 60.01 प्रतिशत वोट मिला था.
Source : News Nation Bureau