Advertisment

गुजरातः अल्‍पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्‍नेश मेवाणी की टूट जाएगी तिकड़ी!

लोकसभा चुनाव में दिल्‍ली की सत्‍ता तक पहुंचने के लिए राजनीतिक दलों में उठापठक जारी है. दलों की प्रतिबद्धता टूट रही है जिनके कभी दिल नहीं मिलते थे वो आज गले मिल रहे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
गुजरातः अल्‍पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्‍नेश मेवाणी की टूट जाएगी तिकड़ी!

हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी के साथ ठाकोर

Advertisment

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्‍तान स्‍थित बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्‍ट्राइक कर आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था. इसके बाद देशभर में बढ़ी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के बाद विपक्ष अपनी रणनीति भी बदलने लगा है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में दिल्‍ली की सत्‍ता तक पहुंचने के लिए राजनीतिक दलों में उठापठक जारी है. दलों की प्रतिबद्धता टूट रही है, जिनके कभी दिल नहीं मिलते थे वो आज गले मिल रहे हैं. गुजरात में 182 सीटों वाली बीजेपी को 99 सीटों पर लाने में हार्दिक पटेल (Hardi Patel) और जिग्नेश मेवाणी (Hardik Patel) के साथ ठाकोर (Alpesh thakor) ने बड़ी भूमिका निभाई थी. आम चुनाव से पहले गुजरात में बीजेपी का के लिए सिर दर्द बने अल्‍पेश ठाकुर ने पार्टी को राहत दी है. वहीं, पाटीदारों का सबसे बड़े नेता का दावा करने वाले हार्दिक पटेल अब कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं. जबकि जिग्‍नेश मेवाणी के बारे में अभी कोई नई खबर नहीं है. 

यह भी पढ़ेंः जल्द ही कांग्रेस का 'हाथ' थाम सकते है पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, जामनगर से उतर सकते है चुनावी मैदान में

गुजरात में 182 सीटों वाली बीजेपी को 99 सीटों पर लाने में हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी के साथ ठाकोर ने बड़ी भूमिका निभाई थी. गुजरात के कांग्रेस विधायक और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर (Alpesh thakor) के बीजेपी, हार्दिक पटेल के कांग्रेस में शामिल की संभावनाओं के बाद इन तीनों की राह जुदा हो जाएगी. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ठाकोर कांग्रेस में शामिल हुए थे और 'हाथ' का साथ पाकर विधायक बने, लेकिन कई महीनों से अल्पेश पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः अल्‍पेश ठाकोर आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, बनाए जा सकते हैं मंत्री

दरअसल अल्‍पेश ठाकोर राष्ट्रीय सचिव का पद मिलने से नाखुश थे. वह कांग्रेस विधानमंडल दल का नेता या फिर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष का पद चाहते थे. पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज ठाकोर ने यहा तक कह दिया कि उनके समुदाय के लोग और समर्थक ‘ठगा' हुआ और ‘उपेक्षित' महसूस कर रहे हैं. इसके बाद से ही कांग्रेस से उनकी दूरियां बढ़ती गईं. प्रदेश पार्टी नेतृत्व को खुली चुनौती देते हुए ठाकोर ने कहा कि वह अब ‘समझदार व्यक्ति'की तरह राजनीति करेंगे क्योंकि गुजरात के पार्टी के कुछ नेता उनको और ठाकोर समुदाय को ‘दबाने' का प्रयास कर रहे हैं.

कांग्रेस के 'हाथ' में हार्दिक पटेल

गुजरात के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल जल्दी ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और राज्य के जामनगर लोकसभा क्षेत्र से उनके आम चुनाव लड़ने की भी संभावना है. पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया, गुजरात में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर चुके पटेल के 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की संभावना है.

गुजरात में दलितों का नेता जिग्नेश मेवाणी

जिग्नेश मेवाणी गुजरात में वह दलितों के नेता बनकर उभर रहे हैं. वह गुजरात से आते हैं और कांग्रेस के समर्थन से विधायक बने हैं. जिग्नेश मेवाणी ने एक पढ़े-लिखे युवा नेता हैं. अंग्रेजी साहित्य से उन्होंने मास्टर्स, एलएलबी और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है. साल में 2016 में उन्होंने गुजरात में दलितों पर गोरक्षकों की ओर से किए गए हमले के खिलाफ अहमदाबाद से ऊना तक मार्च निकाला था जिसमें 20 हजार के करीब लोगों ने हिस्सा लिया था.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

loksabha election 2019 congress General Election 2019 madhya-pradesh Loksabha Polls 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment