/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/14/modirahul-13.jpg)
Google Trends Analysis Narendra Modi Vs Rahul Gandhi
Narendra Modi and Rahul Gandhi on Google Trends: लोकसभा चुनाव 2019 (General Elections 2019) की तारीखें आने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं. हालाकि ये तो चुनाव के परिणाम आने के बाद ही तय हो पाएगा कि अंत में प्रधानमंत्री (Prime Minister) की कुर्सी पर किसकी ताजपोशी होगी. इस खास आर्टिकल में हम आपको गुगल ट्रेंड के मुताबिक ये समझाने की कोशिश करेंगे कि 2014 लोकसभा चुनाव से लेकर 2019 के लोकसभा चुनाव तक नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोगों के बीच कितने पॉपुलर रहे हैं. किनकी पॉपुलैरिटी घटी है और किनकी बढ़ी है.
यह भी पढ़ें: Google Trends: नरेंद्र मोदी से ज्यादा खोजे गए राहुल गांधी, ये है इसकी बड़ी वजह
वर्ष 2019 में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी
वर्ष 2019 के लेटेस्ट Google Trends के हिसाब से नरेंद्र मोदी(Narendra Modi ) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ग्राफ में 2018 में थोड़ा ही अंतर ये दिखाई दे रहा है कि पिछले कुछ सालों की तुलना में राहुल गांधी के ग्राफ में काफी इजाफा हुआ है. लेकिन फिर भी राहुल गांधी मोदी को मात देने में थोड़े से पीछे ही दिख रहे हैं. कहीं-कहीं ग्राफ दिखाते हैं कि राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी के बिल्कुल ही दूर खड़े दिखाई पड़ते हैं. राहुल गांधी के ग्राफ 2018 में जो इजाफा हुआ वो 2018 के पांच राज्यों के चुनावों के समय हुआ.
यह भी पढ़ें: Google Trends: पाकिस्तानियों ने खूब पढ़ी भारतीय वायुसेना की शौर्य गाथा
पिछले पांच साल का Google Trend (Last Five Year)
अगर पिछले पांच सालों के ट्रेंड की बात करें तो राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी में तो कोई तुलना ही नहीं हैं.11 मई-17 मई 2014 के आंकड़ों के हिसाब से जहां नरेंद्र मोदी को 99 बार सर्च किया गया तो वहीं राहुल गांधी को केवल 42 बार सर्च किया गया. इसका मतलब यहां भी नरेंद्र मोदी के आंकड़े राहुल गांधी के मुकाबले काफी बढ़िया हैं.
अगर राज्यों की बात करें तो पिछले पांच सालों के ट्रेंड में दिखाए गए 35 राज्यों में से एक में भी राहुल गांधी 100/40 का आंकडा नहीं पार कर पाए.
Demonetisation
8 नवंबर 2018, जब देश में नोटबंदी हुई थी तब भी गुगल ट्रेंड ये बताता है कि नरेंद्र मोदी की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा रही. नरेंद्र मोदी को इस दौरान 30 बार सर्च किया गया है तो वहीं राहुल गांधी को केवल 5 बार सर्च किया गया है.
यह भी पढ़ें: Google पर साल भर छाए रहे मोटू-पतलू, जानिए कब और कैसे ईजाद हुए ये कैरेक्टर
Surgical Strike 2 के बाद
25 नवंबर 2018 के बाद ट्रेंड ये बता रहा है कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी भारत में राहुल गांधी की अपेक्षा काफी ज्यादा सर्च किए जा रहे है. जबकि राहुल गांधी को इस समय देश में कुछ ही लोग खोज रहे हैं. 24 फरवरी से लेकर 2 मार्च के बीच का Google Trends नंबर ये दिखाता है कि नरेंद्र मोदी को अगर 100 बार सर्च किया गया है तो राहुल गांधी को केवल 35 बार सर्च किया गया.
Google Trends पर दिखाए गए 35 राज्यों में केवल अंडमान निकोबार और नागालैंड ही ऐसे राज्य रहे हैं जहां राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी नरेंद्र मोदी से ज्यादा है. जबकि Goa में राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी की पॉपुलैरिटी 50-50 है.
Social Media
Twitter पर राहुल गांधी के 8.88 मिलियन फालोवर्स हैं जबकि नरेंद्र मोदी के Twitter पर 46.3 मिलियन फालोवर्स हैं.
Source : VIKAS KUMAR