/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/25/14-19.jpg)
फोटो - न्यूज स्टेट
लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनों का वक्त रह गया है ऐसे में सब के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि 'अबकी बार साल 2019 में किसकी सरकार'. इसी सवाल पर आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपके पसंदीदा समाचार चैनल न्यूज नेशन कर रहा देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल जिससे होगा साफ किसको मिलेगी ताज और किसके सिर पर गिरेगी हार की गाज. इस ओपियनियन पोल के जरिए हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों में जनता का मूड क्या है और वो किसे सत्ता में देखना चाहते हैं उस पर उनकी राय बताएंगे.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के बाद आज बारी है राजस्थान की. राजपूतों की शान के लिेए चर्चित इस हिंदी प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर कौन मारेगा बाजी और आने वाले लोकसभा चुनाव में वहां की जनता किसके हाथ में सौपेंगी सत्ता? इसका जवाब जानने के लिए देखिए न्यून नेशन का सबसे विश्वसनीय ओपिनियन पोल जिससे पता चलेगा कि वहां के लोग आखिर देश और राज्य में किसकी सरकार चाहते हैं.
बीते हफ्ते शुक्रवार को जो हिमने दिल्ली और हरियाणा को ओपिनियन पोल दिखाया था उसके आंकड़ों के मुताबिक दोनों राज्यों में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनी थी और दिल्ली की सातों सीट बीजेपी के खाते में आती दिख रही थी. वहीं बात अगर हरियाणा की करें तो वहां बीजेपी को कांग्रेस से कांटे की टक्कर मिलती दिख रही है.
Source : News Nation Bureau