बाबा विश्वनाथ का होगा विशेष श्रृंगार, गौरी शंकर स्वरूप में देंगे दर्शन
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान शर्मनाक और आपत्तिजनक : अजय आलोक
डिजाइनर जूतों के बजाय सिंपल स्पोर्ट्स शूज पहनते हैं अमिताभ बच्चन, खास है वजह
सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' का निधन, 20 साल कोमा में रहने के बाद टूटी जिंदगी की डोर
उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर जदयू नेता राजीव रंजन का बयान, 'आन-बान-शान हैं नीतीश कुमार'
'कायस्थ महापंचायत' में मतदान दिवस को 'कर्तव्य दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय, 'स्टैच्यू ऑफ विजडम' की रखी गई मांग
IND vs ENG 4th Test: केएल राहुल के पास होगा बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका, बस बनाने होंगे इतने रन
WCL 2025: 22 जुलाई को खेले जाएंगे 2 मैच, इंडिया चैंपियन सहित एक्शन में दिखेंगी 4 टीमें, इस चैनल पर देख सकते हैं LIVE
बिहार : निशांत की राजनीति में आने की चर्चा फिर शुरू, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया जदयू की 'नई उम्मीद'

पढ़ें NN ओपिनियन पोल : पश्चिम बंगाल में फेल हो सकता है बीजेपी का मिशन 22, TMC होगी सबसे बड़ी पार्टी

इन दिनों चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल पूरे देश की राजनीतिक का केंद्र बन गया है जहां सारदा घोटाले और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और ममता के नेतृत्व वाली टीएमसी के बीच शह और मात का खेल चल रहा है.

इन दिनों चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल पूरे देश की राजनीतिक का केंद्र बन गया है जहां सारदा घोटाले और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और ममता के नेतृत्व वाली टीएमसी के बीच शह और मात का खेल चल रहा है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पढ़ें NN ओपिनियन पोल : पश्चिम बंगाल में फेल हो सकता है बीजेपी का मिशन 22, TMC होगी सबसे बड़ी पार्टी

न्यूज स्टेट

लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम वक्त बच गया है और देश में राजनीतिक पूरे उफान पर है. इन दिनों चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल पूरे देश की राजनीतिक का केंद्र बन गया है जहां सारदा घोटाले और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और ममता के नेतृत्व वाली टीएमसी के बीच शह और मात का खेल चल रहा है. बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली तो थी सिर्फ दो सीटें (आसनसोल और दार्जलिंग) थी लेकिन राज्य में बीजेपी कांग्रेस और लेफ्ट को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी और 17 फीसदी वोट उसके खाते में आए थे. बंगाल को ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का गढ़ माना जाता है जिसमें सेंध लगाने के लिए बीजेपी हर संभव कोशिश कर रही है. ऐसे में आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा होगा कि अबकी बार साल 2019 में किसकी सरकार. इसी सवाल पर आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपके पसंदीदा समाचार चैनल न्यूज नेशन कर रहा देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल जिससे होगा साफ किसको मिलेगी ताज और किसके सिर पर गिरेगी हार की गाज. इस ओपियनियन पोल के जरिए हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों में जनता का मूड क्या है और वो किसे सत्ता में देखना चाहते हैं उस पर उनकी राय बताएंगे. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड के बाद आज बारी है पश्चिम बंगाल की. टीएमसी शासित बंगाल की 43 लोकसभा सीटों पर कौन मारेगा बाजी और आने वाले लोकसभा चुनाव में वहां की जनता किसके हाथ में सौपेंगी सत्ता? इसका जवाब जानने के लिए देखिए न्यून नेशन का सबसे विश्वसनीय ओपिनियन पोल शाम 6 बजे से लाइव.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

news-nation News Nation Opinion Poll Nn Poll
      
Advertisment