लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम वक्त बच गया है और देश में राजनीतिक पूरे उफान पर है. इन दिनों चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल पूरे देश की राजनीतिक का केंद्र बन गया है जहां सारदा घोटाले और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और ममता के नेतृत्व वाली टीएमसी के बीच शह और मात का खेल चल रहा है. बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली तो थी सिर्फ दो सीटें (आसनसोल और दार्जलिंग) थी लेकिन राज्य में बीजेपी कांग्रेस और लेफ्ट को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी और 17 फीसदी वोट उसके खाते में आए थे. बंगाल को ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का गढ़ माना जाता है जिसमें सेंध लगाने के लिए बीजेपी हर संभव कोशिश कर रही है. ऐसे में आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा होगा कि अबकी बार साल 2019 में किसकी सरकार. इसी सवाल पर आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपके पसंदीदा समाचार चैनल न्यूज नेशन कर रहा देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल जिससे होगा साफ किसको मिलेगी ताज और किसके सिर पर गिरेगी हार की गाज. इस ओपियनियन पोल के जरिए हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों में जनता का मूड क्या है और वो किसे सत्ता में देखना चाहते हैं उस पर उनकी राय बताएंगे. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड के बाद आज बारी है पश्चिम बंगाल की. टीएमसी शासित बंगाल की 43 लोकसभा सीटों पर कौन मारेगा बाजी और आने वाले लोकसभा चुनाव में वहां की जनता किसके हाथ में सौपेंगी सत्ता? इसका जवाब जानने के लिए देखिए न्यून नेशन का सबसे विश्वसनीय ओपिनियन पोल शाम 6 बजे से लाइव.
Source : News Nation Bureau