प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुरुवार को एक बार फिर पांच वर्षो के लिए सत्ता में काबिज होने जा रही है. वहीं विपक्ष इस बार भी चारो खाने चित्त हो गया. भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के मजबूत गढ़ में भी उसे पूरी तरह से मात दी है. पार्टी पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही है. यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी ने जबरदस्त बढ़त हासिल की है. गठबंधन के अपने साथी को मिलाकर, राजग नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 542 लोकसभा सीट में से 343 पर कब्जा जमा सकती है.
लोकसभा चुनाव के सभी अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.newsstate.com/election
वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक च्वहाण नांदेड़ संसदीय क्षेत्र से अपनी सीट हार चुके हैं. बीजेपी उम्मीदवार प्रताप चिखलिकर ने 50000 से ज्यादा मतों से उन्हें करारी शिकस्त दी है.
बता दें महाराष्ट्र राज्य में लोकसभा की 48 सीटें हैं. यहां सीधा मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) के बीच था. महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में मतदान संपन्न हुआ था.
Source : News Nation Bureau