General election 2019: बिहार में NDA का स्कोर 97.5 प्रतिशत

बीजेपी जहां सभी 17 सीटें जीतने के करीब है, वहीं उसकी सहयोगी पार्टी जनता दल (युनाटेड) 17 में से 16 सीटों पर आगे है.

बीजेपी जहां सभी 17 सीटें जीतने के करीब है, वहीं उसकी सहयोगी पार्टी जनता दल (युनाटेड) 17 में से 16 सीटों पर आगे है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
General election 2019: बिहार में NDA का स्कोर 97.5 प्रतिशत

bihar lok sabha election

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 97.5 प्रतिशत स्कोर करने के करीब है. बीजेपी जहां सभी 17 सीटें जीतने के करीब है, वहीं उसकी सहयोगी पार्टी जनता दल (युनाटेड) 17 में से 16 सीटों पर आगे है. बीजेपी की एक और सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सभी छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. यहां की 40 सीटों में से राजग गठबंधन में बीजेपी 17, जद(यू) 17 और लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, जिसमें से राजग 39 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है.

Advertisment

जहानाबाद में कांटे का मुकाबला है. यहां जद(यू) पिछड़ने के बाद राजद पर 925 वोटों से आगे है. बिहार में केवल एक सीट किशनगंज कांग्रेस-राजद गठबंधन को मिली है. जहां कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद जावेद जद(यू) उम्मीदवार सैदय मोहम्मद अशरफ से आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जीत के बाद बोले नीतीश कुमार, जनता ने केंद्र और राज्य सरकार के कार्यो पर मुहर लगाई

राजद को यहां एक भी सीट नहीं मिलना लालू प्रसाद की सोशल इंजीनियरिंग पर भी सवाल उठाता है, जिसके जरिए लालू यहां दशकों तक राजनीति करते रहे हैं.

Source : IANS

Bihar Election Results NDA lok sabha election results टी20 वर्ल्ड कप Bihar Lok Sabha Election general election lok sabha election 2019 election results 2019 General Election 2019 Assembly Election 2019 Chunav Results today election rseults
      
Advertisment