Advertisment

उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया मोदी सरकार का गुणगान, साध्वी प्रज्ञा के बयान पर साधी चुप्पी

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में 55 प्रतिशत मत बीजेपी के पक्ष में पड़ा था. इस बार और अधिक मत बीजेपी के पक्ष में पड़े हैं. इसकी वजह है पीएम मोदी है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया मोदी सरकार का गुणगान, साध्वी प्रज्ञा के बयान पर साधी चुप्पी

Cm trivendra singh rawat (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, 'देश की सेवा में उत्तराखंड अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. सेना में बहुत युवा जाते हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार,सेनाध्यक्षक,रॉ चीफ़ सभी उत्तराखंड से आते हैं.' उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटें और 70 सीटे विधानसभा की है. पिछले लोकसभा चुनाव में 55 प्रतिशत मत बीजेपी के पक्ष में पड़ा था. इस बार और अधिक मत बीजेपी के पक्ष में पड़े हैं. इसकी वजह है पीएम मोदी है.'

रावत ने कहा, 'मोदी ने देश का विकास किया है. देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत किया है. साथ ही विदेशों में सम्मान बढ़ाया है, पहले 11वें पायदान पर थी भारत की अर्थव्यवस्था. अब 6वें स्थान पर पहुंच गई है. भारत की आज दुनिया मे खास पहचान है. अमेरिका ने गुजरात के सीएम रहते हुए बेन लगा दिया था मोदी पर आज रेड कारपेट बिछाकर स्वागत करता है.'

ये भी पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा को टिकट देने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया ये बयान

उन्होंने कहा,  'उरी की घटना हुई,पुलवामा की घटना के बाद पाक दुनिया से अलग थलग पड़ गया. सर्जिकल स्ट्राइक हुआ.हमारे जावानों में साहस पहले था. एंटी सेटेलाइट मिसाइल के लिए 2012 में परमिशन मांगी थी. सरकार ने नहीं दी.'

विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम रावत ने कहा, 'गरीबी का नारा कांग्रेस लगातार देती रही है, मगर गरीबी नही मिटी. पहले यूपीए सरकार ने 25 लाख मकान बनवाएं. अब1 करोड़ से अधिक मकान गरीबों के लिए बनवाए.

उन्होंने कहा, 'भारत धर्म प्रधान देश है.पर्यटन की दृष्टि से देखिए विदेशी पर्यटन में पहले 2 करोड़ 80 लाख टूरिस्ट आता था. इन वर्षों में 4 करोड़ टूरिस्ट आए है. उत्तराखंड दुनियाभर के हिन्दू आना चाहता है लेकिन इसके लिए सुविधाएं बढ़ाना जरूरी है. हमारी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं बेहद संवेदनशील हैं. 16 हजार करोड़ की लागत से रेल लाइन का काम शुरू हुआ है.'

रावत ने कहा, 'देश की सुरक्षा हो, समृद्धि हो, विकास हो इसके लिए पीएम का विज़न क्लियर है. आज देश मोदी जी को मान रहा है.,राजस्थान में राजस्थान 25 लोकसभा सीटें जीतेंगी. उत्तराखंड में अपराध और एक्सीडेंट के केसेज में कमी आई है. कई बार बड़ी दुर्घटनाओं के कारण मृतकों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है.'

और पढ़ें: साध्वी ने सुबह दिया विवादित बयान, विपक्ष ने घेरा तो शाम को वापस लिया

वहीं भोपाल से उम्मीदवार और मालेगांन ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का मुंबई एटीएस के प्रमुख रहे 26/11 के शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए विवादित बयान पर जब त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा वो इसपर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. 

रावत ने कहा, 'उनके साथ क्या व्यवहार हुआ ये तो वो ही जाने. लेकिन व्यवहार तो उनके साथ गलत हुआ था. जो खबरे मिली उसके आधार पर कहा जा सकता है कि उनके साथ गलत हुआ था.बाकी मैं अधिक कहने की स्तिथि में नही हूं.'

Source : News Nation Bureau

Trivendra Singh Rawat congress General Election 2019 uttrakhand Sadhvi Pragya pm modi bjp
Advertisment
Advertisment
Advertisment