समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां ने बुधवार को चुनाव आयोग पर तंज कसा और सवाल किया कि चुनाव आयोग पर किसी को भरोसा क्यों नहीं है? आजम खान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'चुनाव परिणाम को लेकर जो एग्जिट पोल आएं हैं, उसको लेकर इतने परेशान क्यों हैं, चुनाव आयोग पर किसी को भरोसा क्यों नहीं है.' रामपुर संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी आजम ने कहा, 'चुनाव अगर लोकतंत्र का महापर्व है तो फिर इतनी मायूसी क्यों है. सरकार चाहे किसी की भी आए, लोग इतने डरे हुए क्यों हैं.'
उन्होंने कहा, 'हमारे एजेंट्स और कार्यकर्ता चौकन्ने रहेंगे. जिला प्रशासन बेईमानी कराने के बारे में सोचे भी नहीं.' सपा नेता ने कहा कि जब तक पहले राउंड की मतगणना संपन्न न हो जाए, तब तक दूसरे राउंड की मशीनों को छुआ भी न जाए.
ये भी पढ़ें: EVM पर शोर मचा रहे विपक्ष पर अमित शाह का हमला, ईवीएम का विरोध जनादेश का अनादर है
उन्होंने कहा, 'सभी राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग को इस पर विचार करना चाहिए. चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, लेकिन उसने अपना भरोसा खोया है. ऐसे में सिवाय मायूसी के क्या हो सकता है.'
Source : IANS