लोकसभा चुनाव: शिवसेना ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

शिवसेना ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमे 21 उम्मीदवार का ऐलान किया गया है बाकी दो की घोषणा रविवार को बीजेपी और शिवसेना के बैठक में कोल्हापुर में किया जाएगा.

शिवसेना ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमे 21 उम्मीदवार का ऐलान किया गया है बाकी दो की घोषणा रविवार को बीजेपी और शिवसेना के बैठक में कोल्हापुर में किया जाएगा.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव: शिवसेना ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

General election 2019

शिवसेना ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 23 सीटों के कोटे में से 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी ने अधिकांश सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही उतारा है. मुंबई में पार्टी ने मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत, मुंबई दक्षिण-मध्य से राहुल शेवाले और मुंबई उत्तरपूर्व से गजानन कृतिकर को उम्मीदवार बनाया है. मुंबई की बची तीन सीटें गठबंधन के उसके साथी बीजेपी के पास है. बता दें कि इससे पहले (BJP) ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिये अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम शामिल था.

शिवसेना के उम्मीदवारों की सूची-

Advertisment
लोकसभा सीट  उम्मीदवार के नाम
1.दक्षिण मुंबईअरविंद सावंत
2.दक्षिण मध्य मुंबईराहुल शेवाळे
3.उत्तर पश्चिम गजानन किर्तिकर किंवा अमोल किर्तीकर
4.ठाणेराजन विचारे
5.कल्याणश्रीकांत शिंदे
6.रायगडअनंत गिते
7.रत्नागिरी सिंधुदूर्गविनायक राऊत
8.कोल्हापूरसंजय मंडलिक
9.हातकणंगलेधैर्यशिल माने
10.नाशिकहेमंत गोडसे
11.शिर्डीसदाशिव लोखंडे
12.शिरूरशिवाजीराव आढळराव-पाटील 
13.औरंगाबाद चंद्रकांत खैरे
14.वाशीमभावना गवळी 
15.बुलढाणाप्रतापराव जाधव
16.रामटेककृपाल तुमाणे
17.अमरावतीआनंदराव अडसूळ
18.परभणी संजय जाधव
19. मावळश्रीरंग बारणे
20.उस्मानाबादओमराजे निम्बालकर 
21.हिंगोलीहेमंत पाटील

सुभाष देसाई  ने मातोश्री पर पत्रकारों से बातचीत में इन नामों की घोषणा  की और कहा की  पूरे 21 उम्मीदवार का नाम अभी जारी कर दिया हैं. सातारा ओर पालघर की सीट के लिए कोल्हापुर में रविवार को सेना -बीजेपी  की बैठक होंगी . जिसमे दो जगह के नाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

हालांकि मातोश्री पर सातारा के नरेंद्र पाटिल ने आज सेना में प्रवेश किया. उम्मीद हैं रविवार को होने  वाले ऐलान  में नरेंद्र पाटिल का नाम तय हैं. अपने बयान में नरेंद्र पाटिल ने साफ कहा,  यदि सातारा से सीट मिलती हैं तो सातारा में होने वाली दहशत पूरी तरह खत्म कर दूंगा.

ये भी पढ़ें: बिहार : महागठबंधन में दलों के बीच इस प्रकार तय हुआ सीटों का बंटवारा

पालघर की सीट को लेकर जो सस्पेंस बना हैं उसमें श्रीनिवास वनगा का नाम चर्चा में हैं. साथ ही उस्मानाबाद से रवि गायकवाड़ का नाम चर्चा में था लेकिन पूर्व विधायक ओमराजे निम्बालकर को सेना ने मौका दिया. रविवार को पूर्ण रूप से सेना की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

General Election 2019 maharastra loksabha elections 2019 Lok Sabha polls shiv sena release first list Shiv Sena
Advertisment