लोकसभा चुनाव 2019: RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार CM नीतीश कुमार को लिखा खुला खत, कहीं ये बातें

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने फेसबुक पर नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने फेसबुक पर नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019:  RJD नेता  तेजस्वी यादव ने बिहार CM नीतीश कुमार को लिखा खुला खत, कहीं ये बातें

Tejashwi yadav (फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने फेसबुक पर नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंन अपने फेसबुक अकाउंट पर नीतीश कुमार के नाम एक पत्र लिखते हुए लिखा है, 'आदरणीय प्रिय नीतीश चाचा जी, हालांकि लोकतांत्रिक मूल्यों एवं जनादेश का अनादर कर जनता की नज़रों में आप आदर-सम्मान खो चुके हैं. जनता द्वारा जगह-जगह निरंतर आपका विरोध यह दर्शाता है कि आप जनता के लिए कितने अप्रिय हो गए हैं लेकिन मेरे लिए आप अब भी अतिप्रिय है. जनआक्रोश की पराकाष्ठा तो यह है कि बक्सर के नंदन गाँव में महादलितो ने आप पर हमला तक कर दिया. जिसकी हमने कड़ी निंदा भी की और घटनास्थल का दौरा भी किया.'

Advertisment

ये भी पढ़ें: बिहार CM पर हमलावर हुए तेजस्वी यादव, कहा, 'नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों को ठगा है'

तेजस्वी ने आगे लिखा, 'हां, तो चाचा जी आप कह रहे थे कि मेरे पिता चाहे कितनी भी कोशिश कर लें जेल से बाहर नहीं आ सकते. आप उन्हें जेल से बाहर नहीं आने देंगे. आपके स्वयं को सर्वोच्च न्यायालय से भी सर्वोच्च समझ कर फैसला सुनाने के पीछे कौन सी नई साजिश है ये तो मुझे नहीं पता लेकिन बिहार की क्या विडंबना है ये मुझे पता है. नीतीश चाचा, ये आपके शासन की सबसे बड़ी विडंबना है कि गरीब-गुरबों और वंचितो की आवाज उठाने वाला आज जेल में बैठा है और आप मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में मासूम बच्चियों के साथ हुए घिनौने काण्ड में संलिप्त अपने दुलारे, प्यारे और चेहते आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ केक काट रहे है, वो आपकी चुनावी रैली का संचालन कर रहा होता है. बिहार जानता है धोखे से मतदाता का वोट हड़पने वाला चोर दरवाज़े से आज बिहार की कुर्सी पर बैठा है और मतदाता को झूठे सपने दिखाकर उसका जीवन तबाह करने वाला आज देश की कुर्सी पर बैठा है.'

आरजेडी ने ये भी लिखा, 'और हां, जिस बल्ब और सड़क की बात आप कर रहे है ना ये 2004 से 2014 UPA-1 और UPA-2 जिसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू जी रेलमंत्री, श्री रघुवंश बाबू ग्रामीण विकास मंत्री और तत्कालीन ऊर्जा मंत्री ने दलीय राजनीति से ऊपर उठकर बिहार के विकास कार्यों के लिए असीमित फ़ंड दिलवाए तब जाकर बिहार को यह सब नसीब हुआ. और उनके इस असाधारण योगदान को आपने सदन से लेकर कई सार्वजनिक मंचो से स्वीकारा भी है. इसमें आपका कितना योगदान रहा यह आप अपने दिल पर हाथ रखकर पूछिए? आप 1998 से लेकर 2004 तक केंद्र में कैबिनेट मंत्री रहे लेकिन बताए कितनी राशि बिहार के विकास कार्यों के लिए दिलवाई. अगर आपको UPA और NDA के कार्यकाल में बिहार को दी गयी वित्तीय मदद पर कोई तुलनात्मक विमर्श और खुली बहस करनी हो तो मैं चुनौती के लिए तैयार हूँ लेकिन आपसे आग्रह है जनता को झूठ बोल भ्रमित मत करिए.

और पढ़ें: बंगाल में बोले सीएम योगी- हमने उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा के लिए मुहर्रम के जुलूस का समय बदलवा दिया था

उन्होंने कहा, 'आप सहित बिहार से लगभग डेढ़ दर्जन केंद्रीय मंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के मंत्रिमंडल में थे लेकिन उनमें से कुछ प्रभावशाली मंत्री विकास कार्यों में रुचि को लेकर नकारात्मक प्रवृति के थे क्योंकि बिहार में राजद की सरकार थी. मैं तो बीजेपी समेत विभिन्न दलों के जितने भी वरिष्ठ नेताओं से मिला हूँ अधिकांश ने यही कहा है कि आप उस दौर में बिहार के विकास और केंद्र द्वारा सहायता को लेकर संकीर्ण और नकारात्मक सोच के साथ बंधे रहे. बहरहाल, आप ये भी कह रहे थे कि जेल से चिठठी लिखने वाले अगर जेल से बाहर आए तो लालटेन वाले दिन लौट आएंगे. आप बहुत घर-घर बल्ब जलाने का दावा करते हैं ना? चाचा जी आज हम बताते हैं आपके इस दावे की क्या हकीकत है?'

तेजस्वी ने ये भी कहा, 'जब मुजफ्फरपुर बलात्कार काण्ड के बाद नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के न्यायप्रिय आम नागरिकों ने ‘कैन्डल मार्च’ में पहली मोमबत्ती जलाई थी ना उस एक मोमबत्ती की रोशनी ने आपके सारे बल्ब लगाने के दावों को शर्मसार कर दिया था. बिहार की सारी रोशनी शर्मिंदा थी उस एक मोमबत्ती की लौ के आगे. आपके द्वारा बिहार को रौशन करने की पोल उस एक अकेली मोमबत्ती ने खोल दी, और बता दिया था दुनिया को कि आपके राज में कितना घिनौना स्याह अंधेरा फैला है बिहार में. जिस तरह सरकार को जगाने के लिए मोमबत्ती की जरूरत आज भी है, जिस तरह त्यौहार पर खुशियों को मनाने के लिए दीए की जरूरत आज भी है उसी तरह बिहार से अन्याय और राक्षसी अत्याचारों के घने काले अन्धेरों को भगाने के लिए लालटेन की जरूरत आज भी है और हमेशा रहेगी.' 

ये भी पढ़ें: बिहार के लोगों के नाम तेजस्वी ने लिखा पत्र, जेडीयू ने बदले में लिखा जवाबी लेटर

उन्होंने लिखा, 'आप जब यह कहते है कि राजद शासनकाल में बिजली के पोल और तारों पर लोग कपड़े सुखाते थे तो आप यह मान रहे है ना कि उस वक़्त करंट नहीं था लेकिन बिहार में घर-घर और गाँव-गाँव बिजली पहुँचाने के इंफ़्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो चुका था. ज़रा अब बता दिजीए, उस वक़्त 2004 में आपकी एनडीए सरकार में देश में कुल बिजली उत्पादन क्षमता कितनी मेगावाट थी और यूपीए सरकार में 2014 में कितनी? ख़ुद जवाब मिल जाएगा साहब. समाज में और देश में नफरत और अन्याय के ज़हर बूझे तीर चलाकर आप अपने चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल कर रहें है. आपके फैलाए नफरत, अंहकार, द्वेष, अपराध, अन्याय, अत्याचार, गैर बराबरी के अंधेरों को मिटा कर, प्यार और भाईचारे की रौशनी फैलाकर हम अपने चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल कर रहें हैं. लेकिन आप इसे क्या समझेंगे? जो चलाए नफरत और हिंसा के 'तीर' वो क्या समझेगा बिहार की 'पीड़'.'

पूर्व मुख्यमंत्री मे कहा, 'नीतीश चाचा सुना है सोमवार को नालंदा में फिर से जनता ने आपके खिलाफ 'मुर्दाबाद' और 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगाए हैं. हमारे पिता को जेल से बाहर नहीं निकलने देना का फरमान तो आप सुना रहे हैं पर एक फरमान जनता भी सुना रही है ..अपनी रैली में कान लगा कर जनता की आवाज़ सुनियेगा जो कह रही है . 'आखिरी चरण का मतदान फिर NDA होगा अर्न्तध्यान लौटेगा सुख चैन अब जलेगी लालटेन'. याद रखियेगा सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. देर-सवेर बिहार की जनता को न्याय मिलेगा और उनके हक़ की आवाज़ उठाने वाला भी जल्द ही उनके बीच होगा और फिर हमारे पिता ही जनता की तरफ से बिहार पर हुए एक-एक अन्याय का हिसाब जनादेश के महाचोरों से लेंगे और झूठ, धोखे और अवसरवाद को उसकी सही जगह यानी अदालत के कठघरे और फिर जेल के सींखचों में पहुचाएंगे क्यूँकि जेल जाने के असली हक़दार आप हैं वो नहीं.'

और पढ़ें: सुनो नीतीश, 'लालटेन' अंधेरा हटाने वाला जबकि 'तीर' हिंसा फैलाने का प्रतीक : लालू

तेजस्वी यादव ने कहा, ' लोकतंत्र में जनता की अदालत सबसे बड़ी होती है. उनका हर फ़ैसला हमें मंज़ूर है. हम लड़ेंगे, जीतेंगे और आगे बढ़ेंगे ... लालटेन जलेगी, अंधेरे डरेंगे. ऐसी अभिव्यक्ति मेरे स्वभाव में नहीं है लेकिन आपके झूठ का जवाब देना ज़रूरी था. अंत में आपके के लिए. 'वो समझाए जा रहे थे और हम समझे जा रहे थे वो खुद न समझे , हमें समझाने के बाद भी !''

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar RJD JDU Tejashwi yadav General Election 2019
      
Advertisment