/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/14/64-nitishtejashwiyadav-5-86.jpg)
CM नीतीश कुमार पर हमलावर हुए तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा, 'नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों को ठगा है. 50 करोड़ तक के सरकारी ठेकों में पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलितों का आरक्षण क्यों नहीं होने दिया? इतने बड़े हितैषी है तो नालंदा में क्यों नहीं अतिपिछड़ा को टिकट दिया? नालंदा में क्यों अतिपिछड़ा के बेटे अशोक आज़ाद चंद्रवंशी को भला बुरा कह रहे है?'
नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों को ठगा है. 50 करोड़ तक के सरकारी ठेकों में पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलितों का आरक्षण क्यों नहीं होने दिया? इतने बड़े हितैषी है तो नालंदा में क्यों नहीं अतिपिछड़ा को टिकट दिया?
नालंदा में क्यों अतिपिछड़ा के बेटे अशोक आज़ाद चंद्रवंशी को भला बुरा कह रहे है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 14, 2019
वहीं इससे पहले तेजस्वी ने नीतीश कुमार के बयान का पलटवार करते हुए कहा था, 'नीतीश जी ने कहा है कि वह मेरे पिता को जेल से बाहर नहीं आने देंगे. इससे हमारा वह आरोप सिद्ध होता है जिसमें हमने कहा था कि नीतीश कुमार और बीजेपी के लोगों ने ही मेरे पिता को जेल भिजवाया है. हमारी याचिका हाई कोर्ट में है. जो भी निर्णय है वह हाई कोर्ट से होना है, नीतीश कुमार या नरेंद्र मोदी के द्वारा नहीं.'
Tejashwi Yadav, RJD: Nitish ji said y'day in Nalanda that he will not let Lalu ji come out of jail, it confirms our allegations that Nitish Kumar & people of BJP together sent Lalu ji to jail.Our appeal is in HC, it will be the court's decision not Nitish Kumar or Narendra Modi's pic.twitter.com/xlEo5tomAY
— ANI (@ANI) May 14, 2019
उन्होंने ट्वीट किया, 'नीतीशजी हार की बौखलाहट में अब खुलेआम मंचों से छाती पीटकर धमकी दे रहे हैं कि लालूजी को कभी भी जेल से बाहर नहीं आने दूंगा. यानी मान रहे हैं कि उन्होंने अपने गुर्गो के साथ साजिश कर लालूजी को जेल भेजा था. नीतीश जी, आपके दोहरे चरित्र का अब पर्दाफाश हो चुका है.'
नीतीश जी हार की बौखलाहट में अब खुलेआम मंचों से छाती पीट धमकी दे रहे है कि लालू जी को कभी भी जेल से बाहर नहीं आने दूँगा. यानि मान रहे है कि उन्होंने अपने गुर्गों के साथ साज़िश कर लालू जी को जेल भेजा था. नीतीश जी, आपके दोहरे चरित्र का आपका पर्दाफ़ाश हो चुका है.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 14, 2019
तेजस्वी ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'नीतीश जी, संविधान का जरा सा भी ज्ञान है तो पता कर लीजिए, निचली अदालत से ऊपर और भी अदालतें हैं. हम आपकी तरह जमीर और जनादेश नहीं बेचते. हम फासीवादियों से डटकर लड़ते और जीतते हैं. आप 2015 में क्यों लालूजी के पैरों में गिरे थे? क्या जेल से बचने के लिए आपने जनादेश का चीरहरण किया था?'
नीतीश जी, संविधान का ज़रा सा भी ज्ञान है तो पता कर लीजिये निचली अदालत से ऊपर और भी अदालतें है. हम आपकी तरह ज़मीर और जनादेश नहीं बेचते. हम फासीवादियों से डटकर लड़ते और जीतते है. आप 2015 में क्यों लालू जी के पैरों में गिरे थे? क्या जेल से बचने के लिए आपने जनादेश का चीरहरण किया था?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 14, 2019
बता दें कि नीतीश ने नालंदा की एक चुनावी सभा में राजद पर निशाना साधते हुए कहा था कि लालू प्रसाद भ्रष्टाचार के आरोप में अदालत के आदेश पर जेल गए हैं, और अब लोग कहते हैं कि उन्हें फंसा दिया गया. उन्होंने कहा कि लालू अब जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे.
ये भी पढ़ें: पीठ में छुरा घोंपने वाले नीतीश को जनता मजा चखाएगी : लालू
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद इस समय चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में हैं.
Source : News Nation Bureau