राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा, 'नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों को ठगा है. 50 करोड़ तक के सरकारी ठेकों में पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलितों का आरक्षण क्यों नहीं होने दिया? इतने बड़े हितैषी है तो नालंदा में क्यों नहीं अतिपिछड़ा को टिकट दिया? नालंदा में क्यों अतिपिछड़ा के बेटे अशोक आज़ाद चंद्रवंशी को भला बुरा कह रहे है?'
वहीं इससे पहले तेजस्वी ने नीतीश कुमार के बयान का पलटवार करते हुए कहा था, 'नीतीश जी ने कहा है कि वह मेरे पिता को जेल से बाहर नहीं आने देंगे. इससे हमारा वह आरोप सिद्ध होता है जिसमें हमने कहा था कि नीतीश कुमार और बीजेपी के लोगों ने ही मेरे पिता को जेल भिजवाया है. हमारी याचिका हाई कोर्ट में है. जो भी निर्णय है वह हाई कोर्ट से होना है, नीतीश कुमार या नरेंद्र मोदी के द्वारा नहीं.'
उन्होंने ट्वीट किया, 'नीतीशजी हार की बौखलाहट में अब खुलेआम मंचों से छाती पीटकर धमकी दे रहे हैं कि लालूजी को कभी भी जेल से बाहर नहीं आने दूंगा. यानी मान रहे हैं कि उन्होंने अपने गुर्गो के साथ साजिश कर लालूजी को जेल भेजा था. नीतीश जी, आपके दोहरे चरित्र का अब पर्दाफाश हो चुका है.'
तेजस्वी ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'नीतीश जी, संविधान का जरा सा भी ज्ञान है तो पता कर लीजिए, निचली अदालत से ऊपर और भी अदालतें हैं. हम आपकी तरह जमीर और जनादेश नहीं बेचते. हम फासीवादियों से डटकर लड़ते और जीतते हैं. आप 2015 में क्यों लालूजी के पैरों में गिरे थे? क्या जेल से बचने के लिए आपने जनादेश का चीरहरण किया था?'
बता दें कि नीतीश ने नालंदा की एक चुनावी सभा में राजद पर निशाना साधते हुए कहा था कि लालू प्रसाद भ्रष्टाचार के आरोप में अदालत के आदेश पर जेल गए हैं, और अब लोग कहते हैं कि उन्हें फंसा दिया गया. उन्होंने कहा कि लालू अब जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे.
ये भी पढ़ें: पीठ में छुरा घोंपने वाले नीतीश को जनता मजा चखाएगी : लालू
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद इस समय चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में हैं.
Source : News Nation Bureau