logo-image

PM का विपक्ष पर वार, कहा- ये हमारे सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहते हैं, वायुसेना अध्यक्ष को झूठा कहते हैं

पीएम मोदी शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत सोलन के ठोडो मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं.

Updated on: 13 May 2019, 04:23 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव कके छह चरण के मतदान हो चुके है अब इस चुनावी सफर का आखिरी पड़ाव यानि की सातवें चरण के मतदान होने है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार करने में जुट गई है. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत सोलन के ठोडो मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे है.  पीएम के वहां पहुंचते ही सारा मैदान मोदी-मोदी के नारे से गूंज उठा. बता दें कि 19 मई को हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है.

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार हाईवे, रेल कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बना रही है. शिमला उड़ान योजना के तहत जुड़ने वाला देश का पहला स्थान बना है. ये सुविधाएं यहां के टूरिज्म सेक्टर को बहुत फायदा करने वाली हैं.

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

आज दुनिया के कई समृद्ध देश भी अपने वहां लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं दे पाए हैं. लेकिन आज हमारे देश में आयुष्मान भारत योजना से 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक के इलाज का खर्चा ये चौकीदार की सरकार दे रही है : मोदी 

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

ये महामिलावटी हमारे सैनिकों की, हमारी फौज की मान-मर्यादा और शौर्य का सम्मान नहीं करते. ये हमारे सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहते हैं, वायुसेना अध्यक्ष को झूठा कहते हैं. जब कोई कहता है कि ये गलत हुआ, तो ये जवाब देते हैं- हुआ तो हुआ: पीएम मोदी 

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा- पहले की सरकार की तुलना में, पिछले पाँच वर्षों के दौरान रक्षा उत्पादन में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सरकार में हमारी सेना बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग करती रही. कांग्रेस 6 साल तक उनकी मांग को टालती रही. हमारे बच्चे आतंकवादियों और नक्सलियों के हमले में शहीद होते रहें. कांग्रेस कहती रही- हुआ तो हुआ:  मोदी

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

कांग्रेस की स्थिति आज देश में वोटकटुआ पार्टी की हो गई है. इसका एक ही कारण है, इनका अहंकार. इनको लगता है कि नामदार जो कहे वो ही सही है.ये अपने पूर्वजों के नाम पर वोट मांगते हैं पर पूर्वजों पर जब सवाल पूछे जाते हैं तो कहते हैं- हुआ तो हुआ: मोदी



calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

जो खुद जमानत पर हैं वो अपके इस सेवक को अपनी डिक्शनरी से नई-नई गालियां दे रहे हैं. इनकी गालियों से ये चौकीदार डिगने वाला नहीं है: पीएम मोदी



calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा, 'नामदारों का मिशन सिर्फ मोदी को हराना है लेकिन मोदी का मिशन भारत को जिताने का है, वो मोदी को हराने में लगे हैं, मोदी देश को जिताने में लगा है.'

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों ने अपने दस साल के राज में, हर बड़े फैसले को टाला और जो फैसले लिए भी, वो इस तरह लिए कि देश को नुकसान उठाना पड़ गया: पीएम मोदी 



calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'जमीन से लेकर आसमान तक इन लोगों ने इतने घोटाले किए कि ऐसा कोई दिन नहीं था, जब अखबारों में इनके कारनामों की खबर न छपती हो. आज भी नामदार और उनके रिश्तेदार जमानत पर बाहर हैं.'

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले 5 वर्ष में विकास दर आगे बढ़ी है और महंगाई दर पहले की तुलना में आधी हुई है.'

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

चुनौती को भी चुनौती देने का जो जज्बा हिमाचल के कोने-कोने में पाया जाता है वही कोशिश मुझे भी विरासत में मिली है: पीएम मोदी