हमने 50 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया: अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार में किए गए कार्य की बात की.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
हमने 50 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया: अमित शाह

अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए

19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर यानी सातवें चरण के मतदान होंगे. कांग्रेस बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रैली करने में लगी हुई है. चुनाव के आखिरी दौर में दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार में किए गए कार्य की बात की. उन्होंने कहा, 'ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में बीजेपी की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला, सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा है. इस चुनाव में हमारे अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे रही है. मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए जनता का उत्साह बीजेपी से आगे रहा है.'

Advertisment

और पढ़ें: आखिरी रैली में PM नरेंद्र मोदी की हुंकार, अबकी बार 300 पार, फिर एक बार मोदी सरकार

इसके आगे शाह ने कहा, 'बीजेपी जनसंघ के समय से और बीजेपी के बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी है. संगठन हमारे सभी कामों का प्रमुख अंग रहा है. देश के सम्मान को बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है. पूरी दुनिया में भारत को एक शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया है.'

उन्होंने कहा, 'देश के गरीब, किसान, महिला, गांव, शहर समाज के हर वर्ग को हमारी सरकार की 133 योजनाओं ने छुआ है. 133 योजनाओं के आधार पर देश में नई चेतना की जागृति हुई है.'

बीजेपी अध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये पहला ऐसा चुनाव है जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे. बहुत समय बाद देश की जनता ने ऐसा चुनाव देखा है जिसमें ये मुद्दे गायब थे. उन्होंने ये भी कहा, 'हमने 50 करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है. उन्हें आधारभूत सुविधाएं देकर एहसास दिया है कि देश के विकास में उनकी भी हिस्सेदारी है.'

ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा के गोडसे पर बयान से पीएम नरेंद्र मोदी भी आहत, कहा दिल से कभी माफ नहीं करूंगा

अमित शाह ने कहा, 'हमने बूथ और शक्ति केंद्रों की रचना के साथ जितने चुनाव आए लगभग सभी में हमने सफलता प्राप्त की. 2014 में हमारे पास 6 सरकारें थीं आज हमारे पास 16 सरकारें हैं. कुल 142 जनसभाओं को मोदी जी ने इस चुनाव में संबोधित किया है और 4 रोड शो किए. इन जनसभाओं में अनुमानित 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोगों के साथ नरेन्द्र मोदी जी ने संपर्क स्थापित किया है.'

Source : News Nation Bureau

bjp press conference General Election 2019 BJP Headquarter amit shah PM Narendra Modi
      
Advertisment