/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/14/pmmodisasaram-36.jpg)
PM ने सासारम में चुनावी रैली की (फोटो-@BJP4India)
छठे चरण का मतदान खत्म होने के बाद सभी पार्टियां सातवें चरण के प्रचार में लग गई हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी कि मंगलवार को बिहार के बक्सर और सासाराम लोकसभा सीट पर चुनावी रैली कर रहे है. पीएम मोदी ने सासाराम की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सभी का आशीर्वाद और प्यार ही मेरी पूंजी है। आपका प्यार ही मुझे तपाता भी है और दौड़ाता भी है। सासाराम और बिहार ने हमेशा देश को दिशा देना वाला नेतृत्व दिया है.'
PM Modi addresses public meeting at Sasaram, Bihar. Dial 9345014501 to listen LIVE. #HarGharModihttps://t.co/sy68u4endd
— BJP (@BJP4India) May 14, 2019
उन्होंने कहा, 'बिहार का कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए जमकर फायदा उठाया और आज वो सुबह-शाम मुझे गालियां दे रहे हैं. ये गालियां इसलिए निकल रही हैं क्योंकि बिहार के लोगों ने इनका सूपड़ा साफ कर दिया है.'
महागठबंधन पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, 'महामिलावट के दम पर ये लोग जो मजबूर सरकार बनाने के सपने देख रहे थे उस सपने को देश के लोगों ने चूर-चूर कर दिया है. देश इन महामिलावट वालों से इतना गुस्सा क्यों है, इसका जवाब है वंशवादियों और भ्रष्टाचारियों का अहंकार.'
ये भी पढ़ें: कोलकाता की सड़कों पर BJP-TMC में संग्राम, अमित शाह के रोड-शो से पहले जानें क्या हुआ
मोदी ने आगे ये भी कहा, 'इनका अहंकार सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है. कांग्रेस का यही अहंकार इमरजेंसी के दौरान दिखा था जब पूरे देश को संकट में डाल दिया था। ये कांग्रेस का अहंकार ही था जिसने महान जय प्रकाश नारायण जैसे महान व्यक्तित्व पर डंडे बरसाएं थे.'
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'जब हमारे सपूत सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, एयर स्ट्राइक करते हैं, ये आतंकियों की लाशें मांगते हैं इसलिए गुस्से से भरा हुआ देश कह रहा है- अब बहुत हुआ. ये देश तोड़ने की बात करने वालों के साथ खड़े रहते हैं इसलिए देश कह रहा है- अब बहुत हुआ.
आजादी के बाद इतने दशकों तक इन्होंने आतंकवाद के सामने घुटने टेके रखे।
इसलिए अब देश कह रहा है- अब बहुत हुआ।
पाकिस्तान के आतंक को ये मुंहतोड़ जवाब नहीं दे पाए।
इसलिए देश उनको कान पकड़ के कह रहा है- अब बहुत हुआ: पीएम मोदी #HarGharModipic.twitter.com/mhPQrazcMi
— BJP (@BJP4India) May 14, 2019
मोदी ने कहा, 'ये महामिलावटी लोग सिर्फ और सिर्फ समाज के विभाजन के बल पर वोट बटोरने की राजनीति करते हैं. यही कारण है कि आजादी के बाद इतने दशकों तक बिहार सहित इस समूचे पूर्वी भारत को विकास की रोशनी से दूर रखा गया.'
और पढ़ें: Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के मतदाताओं को दिया ये संदेश
उन्होंने ये भी कहा, 'ये गरीबों के पैसों से घोटाले करते रहे, गरीब को लूटते रहे. मैं गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा। आपने मुझे आशीर्वाद देकर पांच साल तक देश का प्रधान सेवक बनाया. इतने साल तक सत्ता में रहने के बाद भी मेरी संपत्ति क्या है, आप दोनों की तुलना करके देखिएगा.
पीएम ने कहा, 'महामिलावट वाले किसानों की बात करते हैं, लेकिन खेत में पानी नहीं पहुंचा पाते हैं. दुर्गावती जलाशय परियोजना के साथ इन्होंने क्या किया ये आप जानते हैं. जहानाबाद के लोगों को उत्तर कोयल बांध परियोजना पूरा होने के लिए आधी सदी का इंतजार करना पड़ा.'
इनका अहंकार सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है।
कांग्रेस का यही अहंकार इमरजेंसी के दौरान दिखा था जब पूरे देश को संकट में डाल दिया था।
ये कांग्रेस का अहंकार ही था जिसने महान जय प्रकाश नारायण जैसे महान व्यक्तित्व पर डंडे बरसाएं थे: पीएम मोदी #HarGharModipic.twitter.com/P7LSUe2zwi
— BJP (@BJP4India) May 14, 2019
लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'महामिलावट की और एनडीए की राजनीति का अंतर स्पष्ट है. हम बिहार को लालटेन के युग से निकालकर एलईडी की दूधिया रोशनी तक लाए हैं. ये बिहार को लालटेन के युग में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.'
मोदी ने कहा, 'मैं इन महामिलावटियों को खुली चुनौती देता हूं, ये लोग दिखा दें कि मैंने कोई बेनामी संपत्ति जमा की है क्या? न मैंने कभी अमीरी के सपने देख हैं और न ही गरीब के पैसे लूटने का कोई पाप किया है. हमारे लिए गरीब का कल्याण और मातृभूमि की रक्षा ही सर्वोपरि है.'
ये भी पढ़ें: पीठ में छुरा घोंपने वाले नीतीश को जनता मजा चखाएगी : लालू
उन्होंने कहा, 'आपका ये सेवक गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा, पांच साल से देश का प्रधानमंत्री है. लेकिन एक पल के लिए भी न मैं अपने लिए जिया हूं और न ही अपने रिश्तेदारों के लिए. मेरे लिए तो आप ही मेरा परिवार हैं, 130 करोड़ देशवासी, मेरा परिवार हैं.'
मोदी ने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि आपकी संतानों को विरासत में पिछड़ापन मिले, गरीबी मिले. पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस दयनीय स्थिति को मुझे बदलना है. जो दर्द आप आज सह रहे हैं, वो मैंने खुद से सहे हैं. मैं, मेरा पिछड़ापन, मेरी गरीबी दूर करने नहीं जीता हूं, आपके लिए जूझता हूं.'
मैं नहीं चाहता कि आपकी संतानों को विरासत में पिछड़ापन मिले, गरीबी मिले।
पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस दयनीय स्थिति को मुझे बदलना है।
जो दर्द आप आज सह रहे हैं, वो मैंने खुद से सहे हैं।
मैं, मेरा पिछड़ापन, मेरी गरीबी दूर करने नहीं जीता हूं, आपके लिए जूझता हूं: पीएम #HarGharModipic.twitter.com/i1riDBUROJ
— BJP (@BJP4India) May 14, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'एक तरफ हम आतंकियों और नक्सलियों के खिलाफ सफाई अभियान में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ महामिलावट वाले उनको बचाने में लगे हैं. ये महामिलावटी देश की अखंडता और सुरक्षा को दांव पर लगाने निकले हैं. इन्हें रोकना, हम सभी का कर्तव्य है.'
Source : News Nation Bureau