/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/23/Rahul-Gandhi-Urmila-matondkar-38-5-75.jpg)
Mumbai North constituency result
आज लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे है , जिसमें बीजेपी भारी मतों से आगे चल रही है. वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अबतक के रुझानों के हिसाब से कई राज्यों में खाता भी नहीं खोल पाई है. वहीं महाराष्ट्र से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने परिणाम घोषित होने से पहले ही अपनी हार मान ली है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी को मुंबई नॉर्थ संसदीय सीट पर जीत की बधाई दी है.इसके साथ ही उर्मिला ने कहा, 'हमने ईवीएम में गड़बड़ियां पकड़ी है. हमने इसपर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसे हम चुनाव आयोग के सामने पेश करेंगे.'
Urmila Matondkar, Congress candidate from Mumbai North parliamentary constituency: I congratulate Gopal Shetty. We have noticed discrepancies in EVMs, we have prepared a report on it that we will submit to Election Commission at the end of the day. #ElectionResults2019pic.twitter.com/nX2ONYA08d
— ANI (@ANI) May 23, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र राज्य में लोकसभा की 48 सीटें हैं. यहां सीधा मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) के बीच था. महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में मतदान संपन्न हुआ था.