IAS टॅापर शाह फैसल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, ये पार्टी उतार सकती है मैदान में

जम्मू-कश्मीर के आईएएस ऑफिसर शाह फैसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

जम्मू-कश्मीर के आईएएस ऑफिसर शाह फैसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
IAS टॅापर शाह फैसल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, ये पार्टी उतार सकती है मैदान में

Shah Faesal (फाइल फोटो)

2009 के आईएएस टॅापर अब शाह फैसल जल्द ही चुनावी मैदान में जनता को संबोधित करते नजर आएंगे. जम्मू-कश्मीर के आईएएस ऑफिसर शाह फैसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल कांफ्रेंस फैसल को टिकट दे सकती है. टॅापर शाह कुपवाड़ा के लोलाब घाटी के रहने वाले है. बता दें कि शाह फैसल पिछली जुलाई में तब चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने रेप कल्चर पर ट्वीट करते हुए दक्षिण एशिया को रेपिस्तान कहा था.

Advertisment

उनके ट्वीट पर उनके खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया गया था. लेकिन फैसल अपनी बात पर अड़े रहे थे और अफसरों के बोलने की आजादी का मुद्दा भी उठाया था. 

Lok Sabha Elections General Election 2019 Elections From Jammu And Kashmir IAS topper Shah Faesal
Advertisment