Advertisment

चुनाव अभियान में रक्षा बलों का इस्तेमाल न करें पार्टियां : आयोग

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को निर्देश दिया कि वे किसी राजनीतिक प्रोपोगंडा में संलिप्त होने से बाज आएं और प्रचार में रक्षा बलों की गतिविधियों का इस्तेमाल न करें.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
चुनाव अभियान में रक्षा बलों का इस्तेमाल न करें पार्टियां : आयोग

Election Commission

Advertisment

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को निर्देश दिया कि वे किसी राजनीतिक प्रोपोगंडा में संलिप्त होने से बाज आएं और प्रचार में रक्षा बलों की गतिविधियों का इस्तेमाल न करें. यह परामर्श सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को ऐसे समय में जारी किया गया है, जब निर्वाचन आयोग ने एक सप्ताह पहले यानी पिछले बुधवार को दिल्ली के बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. शर्मा ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ अपना एक चित्र फेसबुक पर पोस्ट किया था.

परामर्श में कहा गया है, 'राजनीति दलों/उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने चुनाव अभियान में इस तरह का कोई राजनीतिक प्रोपोगंडा शामिल करने से बाज आएं, जिसमें रक्षा बलों की गतिविधियों का जिक्र हो.'

और पढ़ें: Lok Sabha Election 2019 : चुनाव आयोग ने इस बार ऐसा किया उपाय, अब नहीं उठेगी EVM पर उंगली

निर्वाचन आयोग ने इसके पहले नौ मार्च को एक अन्य परामर्श में राजनीतिक पार्टियों को निर्देश दिया था कि वे अपने उम्मीदवार को सलाह दें कि वे रक्षा बलों के छायाचित्र या रक्षा बलों के कार्यक्रमों के छायाचित्र का इस्तेमाल अपने चुनाव प्रचार के विज्ञापनों में न करें.

Source : IANS

General election 2019 EC asks parties not to use defence forces in poll campaigns
Advertisment
Advertisment
Advertisment