लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली बीजेपी ने लड्डू केक, ड्राई फ्रूट बर्फी के आर्डर दिए

दिल्ली बीजेपी ने गुरुवार को मतगणना के दिन के लिए स्पेशल मिठाई, लड्डू केक, और ड्राई फ्रूट बर्फी के आर्डर दिए हैं.

दिल्ली बीजेपी ने गुरुवार को मतगणना के दिन के लिए स्पेशल मिठाई, लड्डू केक, और ड्राई फ्रूट बर्फी के आर्डर दिए हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली बीजेपी ने लड्डू केक, ड्राई फ्रूट बर्फी के आर्डर दिए

(फोटो-IANS)

दिल्ली बीजेपी ने गुरुवार को मतगणना के दिन के लिए स्पेशल मिठाई, लड्डू केक, और ड्राई फ्रूट बर्फी के आर्डर दिए हैं. उन्हें भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में लौट रहे हैं. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने 2000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 50 किलोग्राम 'पिस्ता बादाम बर्फी' का आर्डर दिया है. वहीं बीजेपी कार्यालय ने सात किलोग्राम स्पेशल लड्डू केक का आर्डर दिया है. दिल्ली बीजेपी ने चार से पांच किलोग्राम के नौ लड्डू केक के आर्डर दिए हैं.

Advertisment

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव (lok sabha election result 2019) 7 चरणों में संपन्‍न (lok sabha election results state wise) कराए गए. 11 अप्रैल को चुनाव का पहला चरण था और 19 मई को अंतिम चरण का मतदान कराया गया. 

Source : IANS

BJP delhi Barfi dry fruit General Election 2019 laddoo cakes cakes
      
Advertisment