/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/16/Indian-National-Congress-95-5-64.png)
कांग्रेस की तरफ से आज प्रेस कांफ्रेस आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा बीजेपी पर निशाना साधते हुए नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति को लेकर कांग्रेस ने बड़े खुलासे का दावा करते हुए कहा कि अपने हलफनामा में उन्होंने गलत जानकारी दी है. मंगलवार दोपहर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि प्लॉट नं. 411 की जगह गांधीनगर में प्लॉट नंबर 401/ए के एक चौथाई हिस्से का मालिक बताया है, जिसका अस्तित्व ही नहीं है.
LIVE: Press briefing by @PawanKhera, Spokesperson. https://t.co/gI7a11Gr95
— Congress Live (@INCIndiaLive) April 16, 2019
उन्होंने कहा कि जब पता लगाया गया तो प्लॉट नंबर 401/ए जैसी कोई जगह है ही नहीं. उन्होंने आगे कहा कि गुजरात सरकार की नीति के तहत प्लॉट नंबर 401 को वित्त मंत्री अरुण जेटली को आवंटित किया गया है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि प्लॉट नंबर 401 अन्य भाजपा नेताओं को आवंटित किए गए प्लॉट के बगल में ही स्थित है और ये सभी प्लॉट गांधीनगर के बेहद खास स्थान पर हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि यह पुष्ट बात है कि प्ल़ॉट नंबर 411 के मालिक अभी भी नरेंद्र मोदी ही हैं.