एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'चुनाव आयोग को अपनी स्वतंत्रता दिखानी चाहिए. मेरा मानना है की वीवीपैट को 100% (VVPAT स्लिप का वोटिंग मशीनों के साथ मिलान) होना चाहिए.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'ईवीएम की हेराफेरी नहीं हुई है, हिंदू मन की हेराफेरी हो चुकी है.'
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर साफ कर दी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी का कमल अपने दम पर खिलता नजर आ रहा है. जबकि एनडीए की बढ़त 300 से अधिक सीटों तक पहुंच गई है. वहीं, कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी खेमे को बीजेपी ने जड़ से उखाड़ दिया है.
वहीं यूपी में सपा-बसपा और बिहार में आरजेडी-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरफ फेल हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए हार स्वीकार की और नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.