मध्य प्रदेश : बीजेपी ने अटल बिहारी के भांजे सहित 5 सांसदों के टिकट काटे

वर्तमान में मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा हैं. इसके अलावा बीजेपी ने भिंड से भागीरथ प्रसाद, शहडोल से ज्ञान सिंह, उज्जैन से चिंतामन मालवीय और बैतूल से ज्योति धुर्वे का टिकट काटा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : बीजेपी ने अटल बिहारी के भांजे सहित 5 सांसदों के टिकट काटे

General election 2018

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा शनिवार शाम जारी 48 उम्मीदवारों की सूची में मध्य प्रदेश के 15 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने वर्तमान पांच सांसदों के टिकट काटे हैं, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा भी शामिल हैं. बीजेपी द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में ग्वालियर से सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना से उम्मीदवार बनाया गया है. वर्तमान में मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा हैं. इसके अलावा बीजेपी ने भिंड से भागीरथ प्रसाद, शहडोल से ज्ञान सिंह, उज्जैन से चिंतामन मालवीय और बैतूल से ज्योति धुर्वे का टिकट काटा है.

Advertisment

बीजेपी ने भिंड से संध्या राय, टीकमगढ़ से मंत्री वीरेंद्र खटीक, दमोह से प्रहलाद पटेल, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्रा, सीधी से रीति पाठक, शहडोल से हिमाद्री सिंह, जबलपुर से राकेश सिंह, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, होशंगाबाद से राव उदय प्रताप सिंह, उज्जैन से अनिल फिरौजिया, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, खंडवा से नंदकुमार सिंह चौहान और बैतूल से दुर्गादास उईके को उम्मीदवार बनाया है.

और पढ़ें: चुनावी हलचल: बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने 46 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, उमा भारती नहीं लड़ेंगी चुनाव

बीजेपी ने शहडोल संसदीय क्षेत्र से हिमाद्री सिंह को उम्मीदवार बनाया है. हिमाद्री दो दिन पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई थीं. हिमाद्री के पति नरेंद्र मरावी बीजेपी नेता हैं.

ज्ञात हो कि राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं, जिसमें से अभी 26 पर बीजेपी और तीन पर कांग्रेस का कब्जा है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दो सीटें जीती थी, बाद में रतलाम संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी.

Source : IANS

madhya-pradesh BJP MP parliamentarian General election 2018
      
Advertisment