गौतम गंभीर ने महबूबा मुफ्ती से कहा- कब तक लोगों को ब्लॉक करेंगी, इस लहर में नहीं तैरेंगी तो बह जाएंगी

बीजेपी में शामिल हुए गौतम गंभीर ने कहा कि वह (महबूबा मुफ्ती) मुझे ब्लॉक कर सकती हैं, लेकिन क्या वो 130 करोड़ देश के लोगों को कब तक ब्लॉक करेंगी.

बीजेपी में शामिल हुए गौतम गंभीर ने कहा कि वह (महबूबा मुफ्ती) मुझे ब्लॉक कर सकती हैं, लेकिन क्या वो 130 करोड़ देश के लोगों को कब तक ब्लॉक करेंगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
गौतम गंभीर ने महबूबा मुफ्ती से कहा- कब तक लोगों को ब्लॉक करेंगी, इस लहर में नहीं तैरेंगी तो बह जाएंगी

बीजेपी नेता गौतम गंभीर

क्रिकेटर से राजनीति में आए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पूरी तरह से सियासी रंग में रंग चुके हैं. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) द्वारा उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक किए जाने को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए जमकर उन्हें कोसा और पीएम मोदी के तारीफों के पुल बांधे.

Advertisment

बीजेपी में शामिल हुए गौतम गंभीर ने कहा, 'वह (महबूबा मुफ्ती) मुझे ब्लॉक कर सकती हैं, लेकिन क्या वो 130 करोड़ देश के लोगों को कब तक ब्लॉक करेंगी. कब तक सरहद पार की बातें करती रहेंगी. इस देश में एक लहर है और अगर वह इसके साथ नहीं बहती हैं, तो वह डूब जाएंगी.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, '2014 में लहर थी इस बार 2019 में सुनामी है और विकास है. जिस तरह से देश में इन पांच साल में काम हुआ है वो है. तो 2014 की लहर इस बार की सुनामी है और विकास हुआ है वो सबसे बड़ी चीज हैं.

इसे भी पढ़ें: 'भारतवासी जान लें अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे' जाने केजरीवाल ने क्यों दिया ये बयान

बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने गंभीर (Gautam Gambhir) को लताड़ लगाते हुए उन्हें ब्लॉक कर दिया था. इस दौरान मुफ्ती ने लिखा कि मैं तुम्हें (गौतम गंभीर) ब्लॉक कर रही हूं ताकि तुम 2 रुपये प्रति ट्वीट कर किसी और को ट्रोल कर सको.

Source : News Nation Bureau

BJP gautam gambhir lok sabha election 2019 Mehbooba Mufti PDP
      
Advertisment