Gaurav Vallabh Net Worth: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक

Gaurav Vallabh Net Worth: कांग्रेस के इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद ही गौरव वल्लभ ने बीजेपी की जॉइन.

Gaurav Vallabh Net Worth: कांग्रेस के इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद ही गौरव वल्लभ ने बीजेपी की जॉइन.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Gaurav Vallabh Joins BJP

Gaurav Vallabh Joins BJP ( Photo Credit : Twitter )

Gaurav Vallabh Net Worth: कांग्रेस के प्रखर प्रवक्ता रहे दिग्गज नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. गुरुवार 4 अप्रैल को उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली. अपने इस्तीफे के कुछ घंटों के अंदर की गौरव वल्लभ ने बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की वजह पार्टी के दिशाहीन होना बताई. बता दें कि कमाई के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं गौरव वल्लभ. चार वर्ष के अंदर ही उनकी 50 फीसदी से ज्यादा संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisment

कौन है गौरव वल्लभ
गौरव वल्लभ पेशे से इकोनॉमिक्स प्रोफेसर और चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. हालांकि बीते कई वर्षों से वह कांग्रेस पार्टी में अहम पदों पर काम कर चुके हैं. बीजेपी प्रवक्त संबित पात्रा से शो में एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं वाले सवाल से गौरव वल्लभ सुर्खियों में आ गए थे. ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. उन्होंने वर्ष 2023 में राजस्थान के उदयपुर से चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा प्रत्याशी ताराचंद्र जैन ने उन्हें 32000 मतों से मात दे दी थी. इससे पहले वर्ष 2019 में भी उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर से पहली बार चुनाव लड़ा हालांकि तब भी वजह चुनाव हारे लेकिन उन्हें 18000 से अधिक वोट प्राप्त हुए. 

यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, अब गौरव वल्लभ ने दिया पार्टी से इस्तीफा

कितनी संपत्ति के मालिक हैं गौरव वल्लभ
गौरव वल्लभ ने उदयपुर से लड़े चुनाव के दौरान जो हलफ नामा दिया था उसके मुताबिक उनकी और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 11,56,59,986 करोड़ रुपए थी. हालांकि इससे पहले 2019 यानी चार वर्ष पहले उनकी कुल संपत्ति 7,48,21,093 रुपये थी जो बताती है कि चार वर्ष में गौरव वल्लभ की नेट वर्थ में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. 

एडीआर रिपोर्ट में दिए हलफनामे के मुताबिक वित्तीय वर्ष 22-23 में गौरव वल्लभ की कुल आय 65,14,270 रुपए रही जबकि उनकी पत्नी की इनकम 36,23,420 रुपए थी. उनके पास  6 करोड़ 30 लाख रुपए कैश हैं जबकि उनके बैंक अकाउंट्स में 1 करोड़ 57 लाख 89 हजार 600 रुपए क्रेडिट हैं. वल्लभ के पास 57 लाख 11 हजार 503 रुपए के गोल्ड बॉन्ड और 22 लाख 50 हजार रुपए के शेयर भी हैं. 

Source : News Nation Bureau

BJP Lok Sabha Election 2024 Gaurabh Vallabh Net Worth Gaurabh Vallabh Joins BJP Gaurabh Vallabh Resigns Congress Gaurabh Vallabh News
      
Advertisment