देश में 29 अप्रैल को चौथे चरण का लोकसभा चुनाव होना है. चौथे चरण की अधिसूचना 28 मार्च को जारी हुई थी. 2 मार्च से 9 अप्रैल तक नामांकन दाखिल हुए. 12 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी . गौरतलब है देश में 29 अप्रैल को चौथे चरण का चुनाव 9 राज्यों की 71 सीटें जिनमें बिहार-5 सीट, जम्मू-कश्मीर-1 सीट, झारखंड-3 सीट, मध्यप्रदेश-6सीट, महाराष्ट्र-17सीट, ओडिशा-6सीट, राजस्थान-13सीट, उत्तर प्रदेश-13सीट और पश्चिम बंगाल-8सीटें हैं.आइए जानें कहां से कौन ठोंक रहा ताल.
सौजन्य से ADR
Source : News Nation Bureau