logo-image

कृष्णा तीरथ की घर हुई वापसी, बीजेपी का साथ छोड़ा फिर थामा कांग्रेस का दामन

कृष्णा तीरथ बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की मौजूदगी में वो पार्टी में शामिल हुई.

Updated on: 12 Apr 2019, 04:14 PM

नई दिल्ली:

चुनाव के दौरान दल बदल का सिलसिला जारी है. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं कृष्णा तीरथ एक बार फिर से हाथ के साथ हो ली हैं. कृष्णा तीरथ बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की मौजूदगी में वो पार्टी में शामिल हुई. 

बता दें कि कृष्णा तीरथ की 'घर वापसी' हुई है. वो पहले कांग्रेस में ही थी. कृष्णा तीरथ मनमोहन सिंह सरकार में बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं. साल 1984 से लेकर 2004 तक कांग्रेस विधायक रहीं. 1998 में कृष्णा तीरथ ने शीला दीक्षित सरकार में समाज कल्याण, एससी और एसटी और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी. इतना ही नहीं 2003 में कृष्णा तीरथ दिल्ली सरकार में डिप्टी स्पीकर बनीं.

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश ने क्‍यों कहा- आप जैसे लोग देश में शांति कायम नहीं होने देंगे

साल 2014 में कांग्रेस ने दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया था. लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार उदित राज से चुनाव हार गईं थीं. राजनीतिक का लंबा अनुभव रखने वाली कृष्णा तीरथ साल 2015ल में बीजेपी में शामिल हुई थी.