/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/22/mahendra-39-5-52.jpg)
यूपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर पार्टियों में जोड़तोड़ की राजनीति चल रही है. हमीरपुर से पूर्व सपा सांसद राजनारायण बुधौलिया और कानपुर से पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के यूपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
यह भी पढ़ें ः Lok Sabha Election : बीएसपी ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, दानिश अली यहां से लड़ेंगे चुनाव
सदस्यता ग्रहण समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे ने समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें राम गोपाल यादव ने पुलवामा अटैक को एक साजिश बताया था. महेंद्रनाथ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से पूछा है कि क्या वे रामगोपाल यादव के बयान से सहमत हैं. इसके साथ ही उन्होंने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले सैम पित्रोदा के बयान पर भी राहुल गांधी से जवाब मांगा है.
Source : News Nation Bureau