/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/11/manoj-tiwari-94.jpg)
राजकुमार चौहान को मिठाई खिलाते हुए मनोज तिवारी (फोटो :ANI)
दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान और कांग्रेस नेता राज कुमार चौहान बीजेपी का दामन थाम लिया. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में राज कुमार चौहान शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. मनोज तिवारी ने राजकुमार को मिठाई खिलाकर बीजेपी में स्वागत किया.
Former Delhi minister Raj Kumar Chauhan joins BJP in presence of Delhi BJP Chief Manoj Tiwari pic.twitter.com/3qU5TAuzui
— ANI (@ANI) May 11, 2019
बताया जा रहा है कि राजकुमार चौहान टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस से नाराज थे. 21 अप्रैल को उनके समर्थकों ने राहुल गांधी के घर के पास प्रदर्शन भी किया और राज कुमार को पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार बनाने की मांग की थी. जब राजकुमार चौहान को टिकट नहीं मिली तब वो कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. बता दें कि राजकुमार चौहान शीला दीक्षित की सरकार में मंत्री थे. वो कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते थे.
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस नेता राजकुमार चौहान बीजेपी में हुए शामिल
- मनोज तिवारी की मौजूदगी में हुए शामिल
- राजकुमार चौहान टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस से नाराज थे