पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता वी. किशोर चंद्र देव रविवार को अपने समर्थकों के साथ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) में शामिल हो गए. देव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेदेपा अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में यहां एक समारोह में औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हो गए. चंद्रबाबू नायडू ने देव व विजयनगरम व विशाखापत्तनम जिलों के दूसरे नेताओं का तेदेपा में स्वागत किया और कहा कि इससे पार्टी उत्तर तटवर्ती आंध्र में और मजबूत होगी.
बता दें कि देव पांच बार लोकसभा सदस्य व एक बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं. देव ने इस महीने की शुरुआत में नायडू से मुलाकात की थी और तेदेपा में अपने शामिल होने के फैसले से अवगत कराया था. देव ने कहा कि वह राज्य व राष्ट्र के व्यापक हित में तेदेपा में शामिल हुए हैं. देव, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में 2011 से 2014 तक जनजातीय कल्याण व पंचायत राज मंत्री थे. देव को तेदेपा से अराकू लोकसभा सीट से टिकट दिए जाने की उम्मीद है.
Source : IANS