CBI के पूर्व अधिकारी विशाखापत्तनम से चुनाव लड़ेंगे

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व संयुक्त निदेशक वी.वी. लक्ष्मीनारायण जन सेना पार्टी के टिकट पर विशाखापत्तनम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व संयुक्त निदेशक वी.वी. लक्ष्मीनारायण जन सेना पार्टी के टिकट पर विशाखापत्तनम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
CBI के पूर्व अधिकारी विशाखापत्तनम से चुनाव लड़ेंगे

पवन कल्याण (फाइल फोटो)

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व संयुक्त निदेशक वी.वी. लक्ष्मीनारायण जन सेना पार्टी के टिकट पर विशाखापत्तनम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने मंगलवार को यह घोषणा की. लक्ष्मीनारायण के नाम के साथ ही पार्टी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा की आठ सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

Advertisment

इसके साथ ही अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी अबतक 10 लोकसभा सीटों और 87 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

पार्टी ने पहले इस सीट से गडेला श्रीनीबाबू को अपने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह बाद में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.

लक्ष्मीनारायण ने पिछले वर्ष पुलिस सेवा छोड़ दी थी. उन्होंने रविवार को जन सेना में शामिल होकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी ने कहा था कि वह किसी भी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

Source : IANS

loksabha election 2019 Visakhapatnam
Advertisment