पश्‍चिम बंगाल और त्रिपुरा में बंपर वोटिंग, बिहार ने किया निराश

लोकसभा चुनाव के सात चरण में से पहले चरण के लिए आज वोट डाले गए. निर्वाचन आय़ोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक उत्‍तर प्रदेश में 6 बजे तक 63.69 फीसद वोटिंग हो चुकी थी.

लोकसभा चुनाव के सात चरण में से पहले चरण के लिए आज वोट डाले गए. निर्वाचन आय़ोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक उत्‍तर प्रदेश में 6 बजे तक 63.69 फीसद वोटिंग हो चुकी थी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पश्‍चिम बंगाल और त्रिपुरा में बंपर वोटिंग, बिहार ने किया निराश

लोकसभा चुनाव के सात चरण में से पहले चरण के लिए आज वोट डाले गए. निर्वाचन आय़ोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक उत्‍तर प्रदेश में 6 बजे तक 63.69 फीसद वोटिंग हो चुकी थी. बिहार की चार सीटों पर शाम पांच बजे तक 50% मतदान हुआ. बंगाल में 3 बजे तक हीं 70% और महाराष्ट्र में 46.13% वोट पड़ चुके थे. लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में गुरुवार को देश के 91 सीटों पर वोट डाले गए. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हुई, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. पहले चरण की 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. नतीजे 23 मई को आएंगे. अभी वोटिंग परसेंट का यह आंकड़ा अंतिम नहीं है.

Advertisment

ऐसे चला मतदान का मीटर

राज्‍य11 बजे1 बजे3 बजे5 बजेलास्‍ट अपडेट2014 में वोटिंग
उत्तर प्रदेश24.3238.750.8657.6363.6966.50%
बिहार 33.5 5083.00%
उत्तराखंड2341.346.595857.8560.70%
महाराष्ट्र1334.546.13 64.15%
छत्तीसगढ़ 33.8 525659.32%
पश्चिम बंगाल3855.9570 8182.96%
जम्मू कश्मीर30.573546.1754.572.1653.50%
ओडिशा  57 74.60%
असम 44.3359.5686878.60%
आंध्र प्रदेश2541446166.0078.90%
तेलंगाना22.433849616071.17%
त्रिपुरा 53.1768.65 81.886.17%
मणिपुर  68.978.278.284.20%
मेघालय2744.5556270.67%
अरुणाचल प्रदेश    79.88%
लक्षद्वीप 37.751.2565.90%86.62%
अंडमान व निकोबार  4370.60%70.67%70.67%
सिक्किम    6983.64%
नगालैंड  68 7887.91%
मिजोरम 55.2 6061.95%

आज EVM में कैद हुईं जिन बड़े चेहरों की बात करें तो उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari, नागपुर), बीजेपी के जनरल वीके सिंह (VK Singh, गाजियाबाद), लोजपा से चिराग पासवान (Chirag Paswan, जमुई), कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiki, बिजनौर), हम से जीतन राम मांझी (Jitan Ram, गया), हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल से कांग्रेस के हरीश रावत, पौड़ी से मनीष खंडूरी का नाम प्रमुख है.

बिहार में ऐसे बढ़ा मतदान प्रतिशत

औरंगाबाद

6.80%

34

38.5

50

49.85

51.18

गया

13.00%

33

44

49

56

53.91

नवादा

5.00%

37

43

49

52.5

52.18

जमुई

5.87%

29

41.34

54

54

50.01

पहले चरण में 10 राज्यों की सभी सीटों पर गुरुवार को मतदान पूरा हुआ. वहीं, आंध्रप्रदेश विधानसभा की सभी 175, अरुणाचल प्रदेश की सभी 60, सिक्किम की सभी 32 और ओडिशा की 147 में से 28 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग हुई.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections Nitin Gadkari lok sabha election 2019 vote percentage lok sabha chunav 2019 11th April elections
Advertisment