UP: वादों से बहुत रिझाया अब 1.52 करोड़ मतदाताओं की बारी

पहले चरण में 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के 10 जिलों की 8 लोकसभा सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
UP: वादों से बहुत रिझाया अब 1.52 करोड़ मतदाताओं की बारी

प्रतिकात्‍मक चित्र

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्‍याशियों ने अपने वादों से बहुत रिझाया अब वोटरों की बारी है. पहले चरण में 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के 10 जिलों की 8 लोकसभा सीटों पर गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. इस चरण में 1.52 करोड़ मतदाता 96 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में कुचल 96 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमे 10 महिला प्रत्याशी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍य: यहां केवल एक वोटर के लिए बनाया गया है पोलिंग स्‍टेशन और भी हैं Interesting Facts

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि पहले चरण में 10 जिलों की आठ लोकसभा सीटों पर गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे तक लोग अपना वोट डाल सकेंगे. इस चरण में 6575 मतदान केंद्र और 16635 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः अगर आपके पास नहीं है वोटर कार्ड तब भी तब भी डाल सकते हैं वोट, जानिए कैसे

संवेदनशील बूथों की संख्या 3176 हैं. मतदेय स्थलों पर 1581 डिजिटल कैमरे, 816 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. मतदान में 27530 बैलेट यूनिट और 21249 कंट्रोल यूनिट लगाई गई है. वहीं पहले चरण में 22741 वीवीपैट लगाए गए हैं. 1220 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगे हैं.

27 लाख से ज्यादा युवा वोटर

8 लोकसभा सीटों में लगभग 1 करोड़ 52 लाख मतदाता हैं, इनमे 8327469 पुरुष और 6939761 महिला मतदाता हैं. 826 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. पहले चरण में 273032 युवा मतदाता हैं जो पहली बार वोट डालेंगे. गाजियाबाद में सबसे अधिक 2726132 मतदाता और बागपत में सबसे कम 1605254 मतदाता हैं.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2019, पहला चरणः वोट डालने जा रहे हैं तो आपके लिए ही है ये खबर

पहले चरण में 1220 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 254 जोनल मजिस्ट्रेट, 88 स्टैटेक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. पहले चरण में 1751 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं, 243 एमसीसी, 434 स्टेटिक सर्विलांस, 434 फ्लाइंग स्क्वाड टीम लगाई गई हैं. 75368 मतदान कर्मी चुनाव में लगाए गए हैं. पहले चरण में अर्द्धसैनिक बलों के साथ पीएसी भी तैनात रहेगी.

Source : News Nation Bureau

all seats in first phase Lok Sabha elections first phase up lok sabha chunav 2019 first phase 91 Lok Sabha seats lok sabha election 2019 Lok Sabha Elections 11th April elections elections in 20 states 11th April voting
      
Advertisment