लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. 30 जून को नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री की शपथ ले सकते हैं. इसके बाद लोकसभा का सत्र शुरू होगा. 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 5 से 15 जून तक चल सकता है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होगी. इस सत्र में बजट भी पेश किया जाएगा.
लोकसभा सत्र के शुरुआत में चुने गए सांसदों को शपथ दिलाया जाएगा और फिन नए स्पीकर की नियुक्ती होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपन मंत्रिमंडल में शामिल सांसदों का परिचय कराएंगे.
इसे भी पढ़ें:इस राधामोहन सिंह से लिया जा सकता है कृषि मंत्रालय का प्राभार, जानिए कौन होंगे नए कृषि मंत्री
बता दें कि 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है. 17वीं लोकसभा में बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए को 353 सीट मिली है, जिसमें से अकेले बीजेपी के 303 सीट हैं. वहीं, कांग्रेस को इस बार 52 सीट ही मिल पाई है.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ फिर बनाएगी सरकार
- 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 5 से 15 जून तक चल सकता है
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होगी
Source : News Nation Bureau