EPFO ने ईपीएफ पर ब्याज दर बढ़ाई, 2018-19 में मिलेगा 8.65% ब्याज

जिसके बाद अब कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.

जिसके बाद अब कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
EPFO ने ईपीएफ पर ब्याज दर बढ़ाई, 2018-19 में मिलेगा 8.65% ब्याज

अब 2018-19 में 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.

शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ब्याज दर बढ़ाने के ईपीएफओ के फैसले को मंजूरी दे दी. जिसके बाद अब कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा. केंद्र के इस फैसले का फायदा औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले छह करोड़ से अधिक कर्मियों को मिलेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें-फेसबुक (Facebook) को देना पड़ सकता है करीब 35,000 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना

'केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने ईपीएफओ को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर 8.65 फीसदी करने के फैसले को अपनी मंजूरी दे दी.'

इससे पहले फरवरी में केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार के नेतृत्व वाली ईपीएफओ की शीर्ष संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.65 फीसदी करने का फैसला किया था, जो तीन वर्षों के भीतर ब्याज दर में पहली बढ़ोतरी थी.

Source : News Nation Bureau

epfo Central Finance Ministry Financial Services Department Central Board of Trustees
      
Advertisment