EXIT POLL पर मोदी विरोधी प्रकाश राज का पहला रिएक्शन ऐसा रहा

मुझे देश की जनता पर पूरा विश्वास है, 23 मई को सच सामने आ जाएगा

मुझे देश की जनता पर पूरा विश्वास है, 23 मई को सच सामने आ जाएगा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
EXIT POLL पर मोदी विरोधी प्रकाश राज का पहला रिएक्शन ऐसा रहा

प्रकाश राज (फाइल फोटो)

17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. 19 मई की शाम रविवार को पहला एक्जिट पोल आ चुका है. एक्जिट पोल आते ही लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. इसी बीच नरेंद्र मोदी विरोधी फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मुझे देश की जनता पर पूरा विश्वास है. 23 मई को सच सामने आ जाएगा. देश की जनता इस एक्जिट पोल को गलत ठहरा देगी. एक्जिट पोल में जो आज दिखाया जा रहा है, यह सही नहीं है. तबतक हमलोग जश्न मनाते हैं जो बापू जी ने हमें सिखाया है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

exit poll lok sabha election 2019 Prakash Raj Film actor News Nation Exit Poll modi opposition lok sabha 2019 exit poll
      
Advertisment