17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. 19 मई की शाम रविवार को पहला एक्जिट पोल आ चुका है. एक्जिट पोल आते ही लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. इसी बीच नरेंद्र मोदी विरोधी फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मुझे देश की जनता पर पूरा विश्वास है. 23 मई को सच सामने आ जाएगा. देश की जनता इस एक्जिट पोल को गलत ठहरा देगी. एक्जिट पोल में जो आज दिखाया जा रहा है, यह सही नहीं है. तबतक हमलोग जश्न मनाते हैं जो बापू जी ने हमें सिखाया है.
Source : News Nation Bureau