Advertisment

BJP में शामिल होने के बाद अनुराधा पौडवाल बोलीं- जिनका सनातन से गहरा नाता उनके साथ जुड़कर खुशी हो रही

अनुराधा पौडवाल लोकप्रिय भक्ति गायिका हैं. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह और राष्ट्रीय मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख और गढ़वाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी ने पौडवाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
anuradha

अनुराधा पौडवाल, भक्ति गायिका( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

नामचीन गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रही है. दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में अनुराधा पौडवाल ने पार्टी की सदस्यता ली. वह आज दोपहर लगभग 1.15 बजे बीजेपी में शामिल होंगी. वह पार्टी में शामिल होने के लिए बीजेपी ऑफिस पहुंच गई हैं. चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. इससे पहले अनुराधा पौडवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पद्म पुरस्कार से सम्मानित अनुराधा पौडवाल केदरनाथ में कुछ सामाजिक कार्य करने करने की इच्छा जताई हैं. इसीलिए वो बीजेपी में शामिल हुई हैं.

पार्टी में शामिल होने के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुझे खुशी मिल रही है कि मैं आज उन लोगों के साथ ज्वाइन कर रही हूं, जिनका सनातन से गहरा नाता है. मैंने फिल्म इंडस्ट्री में गाने के बाद भक्ति गाने भी गाए हैं. जिस वक्त रामलला की स्थापना हुई, वहां मुझे गाने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य है.

Source : News Nation Bureau

Anuradha Paudwal Anuradha Paudwal Ram Mandir
Advertisment
Advertisment
Advertisment