Exit Polls Results in Rajasthan: बीजेपी फिर दोहरा सकती है इतिहास

इसबार भी बीजेपी राजस्थान में क्लीन स्वीप (25 की 25 सीटें जीत) कर इतिहास दोहराएगी, जबकि न्यूज नेशन के सर्वे में भी भारतीय जनता पार्टी को 21 से 23 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

इसबार भी बीजेपी राजस्थान में क्लीन स्वीप (25 की 25 सीटें जीत) कर इतिहास दोहराएगी, जबकि न्यूज नेशन के सर्वे में भी भारतीय जनता पार्टी को 21 से 23 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Exit Polls Results in Rajasthan: बीजेपी फिर दोहरा सकती है इतिहास

File Pic (वसुंधरा)

2019 लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के सभी चरण रविवार को संपन्न हो गए जिसके बाद देश भर में टेलीविजन पर एक्जिट पोल्स रिलीज किए गए. अलग-अलग सर्वे के मुताबिक देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनती दिखाई दे रही है जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है. News Nation Exit Polls में राजस्थान BJP का वोट शेयर सबसे ज्यादा 52 प्रतिशत तो कांग्रेस 36 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है अन्य को 10 प्रतिशत वोट मिले हैं तो वहीं नोटा को भी 2 प्रतिशत वोट मिले हैं. एक्जिट पोल के नतीजों को लेकर राजस्थान की पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने न्यूजस्टेट से बात की.

Advertisment

पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने एक्ज़िट पोल (Exit Poll) के अनुमानों को सटीक बताते हुए कहा कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार का नारा साकार होगा. उन्होंने राजस्थान की जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इसबार भी बीजेपी राजस्थान में क्लीन स्वीप (25 की 25 सीटें जीत) कर इतिहास दोहराएगी. जबकि न्यूज नेशन के सर्वे में भी भारतीय जनता पार्टी को 21 से 23 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, अब यहां हुआ हमला

श्रीमती राजे ने बताया कि पिछले पांच सालों में पूरे देश में जो विकास हुआ है, उससे लोगों के दिलों में मोदी जी के प्रति विश्वास बढा है और पूरे देश में ‘हर जन मोदी-हर मन मोदी’ का वातावरण बना है. इसलिय देश में एनडीए की सरकार बनेगी और मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे.

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh Exit Poll: बीजेपी को हो सकता है नुकसान, कांग्रेस की वोट शेयर के साथ बढ़ी सीटें

गौरतलब है कि न्यूज स्टेट के एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार एनडीए को 282-290, यूपीए को 118-126 और अन्‍य के खाते में 104 सीटें जाती नजर आ रही हैं. वहीं टाइम्स नाउ+BMR के एग्‍जिट पोल में सबसे ज्‍यादा सीटें एनडीए को दे रही है. टाइम्स नाउ+BMR के अनुसार एनडीए को 306 सीटें दे रही है जो पिछले साल के नतीजे से 30 सीट कम है. वहीं यूपीए को 132 और अन्‍य को 104 सीटें दी हैं. साथ ही पिछली बार की तरह एक बार फिर न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य ने 340 सीटें एनडीए को दे रहा है.

बता दें पिछली बार इस चैनल ने इतनी ही सीटें दीं थी और सारे चैनलों के अनुमान को धता बताते हुए इसका सर्वे सही साबित हुआ था. रिपब्‍लिक+CVoter के सर्वे में एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्‍य को 113 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यानी एक बार फिर एनडीए बहुमत के साथ केंद्र की सत्‍ता पर काबिज होगी.

कांग्रेस को ऑक्‍सीजन
2014 के लोकसभा चुनाव में राज्‍य से पूरी तरह से साफ हो चुकी थी. इस बार उसे 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है जो उसके लिए ऑक्‍सीजन से कम नहीं है.

ये हैं लोकसभा सीटें

अजमेर, अलवर, उदयपुर, करौली-धौलपुर, कोटा, गंगानगर, चित्तौड़गढ़, चूरू, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जालोर, जोधपुर, झालावाड़-बारां, झुन्झुनू, टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, नागौर, पाली, बांसवाड़ा, बाड़मेर, बीकानेर , भरतपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद और सीकर सीट पर इस साल वोट डाले गए.

वहीं आज तक का सर्वे कहता है कि यहां की 25 सीटों में से 23 से 25, वहीं कांग्रेस के पास 0 से 2 सीटें जाती दिख रही हैं.

लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम

                                                                  राजस्‍थान कुल सीटें: 25
पार्टीसीटेंवोट शेयर
बीजेपी2556%
कांग्रेस031%
अन्य013%

नतीजों में कांग्रेस का सफाया
जब चुनाव नतीजे सामने आए तो BJP ने कांग्रेस का क्‍लीन स्‍वीप कर दिया. बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2014 के करीब सभी एग्जिट पोल बीजेपी को 22 से 23 सीट जीतने का दावा कर रहे थे. वहीं न्यूज 24 टुडे चाणक्य ने बीजेपी के 24 सीट जीतने का दावा किया जो लगभग सही साबित हुआ था.

यह भी देखेंः Exit Poll Result Live Updates : अधिकांश चैनलों के Exit Poll के अनुसार, NDA को पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद, देखें Exit Poll

जानिए पिछले लोकसभा चुनावों के एग्‍जिट पोल नतीजों के कितने करीब रहे

2014ः विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराये गये एग्जिट पोल में से एक को छोड़कर ज्यादातर गलत साबित हुए.   टुडे चाणक्य ने राजग के लिए 340 सीटें और बीजेपी के लिए 291 सीट मिलने का अनुमान लगाकर सबको चौंका दिया था. 16 वीं लोकसभा चुनावों के कल आये नतीजों में राजग 336 सीटों पर विजयी रही जबकि अकेले बीजेपी को 282 सीटें मिली.

एग्जिट पोल: आम चुनाव 2014
न्यूज चैनलबीजेपी+ (NDA)कांग्रेस+ (UPA)अन्य
टाइम्स नाउ+ORG249148146
इंडिया टुडे+CICERO261-283110-120150-162
एबीपी न्यूज+नीलसन28197165
सीएनएन-आईबीएन+CSDS270-28292-102159-181
इंडिया टीवी+CVoter289101153
न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य340 ± 1470 ± 9133 ± 11
नतीजे33659148

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान में बीजेपी दोहरा सकती है इतिहास
  • न्यूज नेशन के सर्वे में बीजेपी को 21-23 सीटें
  • वोटिंग प्रतिशत में भी बीजेपी 52% वोट के साथ सबसे आगे

Source : News Nation Bureau

न्यूज स्टेट के एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार एनडीए को 282-290 यूपीए को 118-126 और अन्‍य के खाते में 104 सीटें जाती
Advertisment