Exit Poll Of VIP Seats : पीएम नरेंद्र मोदी को मिल रही एकतरफा जीत, अमेठी से भी जीतेंगे राहुल गांधी

राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, वरुण गांधी, मेनका गांधी, डिंपल यादव, दिग्‍विजय सिंह, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया आदि नेताओं की सीटों पर संभावित हार-जीत के बारे में जानकारी देंगे.

राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, वरुण गांधी, मेनका गांधी, डिंपल यादव, दिग्‍विजय सिंह, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया आदि नेताओं की सीटों पर संभावित हार-जीत के बारे में जानकारी देंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Exit Poll Of VIP Seats : पीएम नरेंद्र मोदी को मिल रही एकतरफा जीत, अमेठी से भी जीतेंगे राहुल गांधी

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान खत्‍म होने के तुरंत बाद हमने एग्‍जिट पोल ( Exit Poll) दिखाया, जिसमें चुनाव में ओवरऑल जीत-हार की संभावना के बारे में बताया गया था. एग्‍जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्‍व वाले एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई थी. आज (सोमवार को) हम आपको वीवीआईपी सीटों (VVIP Seats) पर संभावित हार-जीत के बारे में बताने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी, बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की सीट गांधीनगर और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की सीट अमेठी और वायनाड के समीकरणों के बारे में भी बताएंगे. इनके अलावा, राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, वरुण गांधी, मेनका गांधी, डिंपल यादव, दिग्‍विजय सिंह, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया आदि नेताओं की सीटों पर संभावित हार-जीत के बारे में जानकारी देंगे.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2019 Elections 2019 exit poll 2019 lok sabha vip seats exit polls opinion polls for VIP Seats VIP Candidates Exit Polls lok sabha exit polls elections 2019 exit polls latest opinion poll news nation opinion poll for vip seats
Advertisment