5 लोकसभा चुनावों के EXIT POLLS जो नतीजों के इतने थे करीब

23 मई को घोषित होने वाले चुनाव परिणामों (Lok Sabha Election 2019 Results on 23 May) से पहले 19 मई के एग्ज़िट पोल को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता और जिज्ञासा देखी गई.

23 मई को घोषित होने वाले चुनाव परिणामों (Lok Sabha Election 2019 Results on 23 May) से पहले 19 मई के एग्ज़िट पोल को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता और जिज्ञासा देखी गई.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
5 लोकसभा चुनावों के EXIT POLLS जो नतीजों के इतने थे करीब

exit polls 2019

23 मई को घोषित होने वाले चुनाव परिणामों (Lok Sabha Election 2019 Results on 23 May) से पहले 19 मई के एग्ज़िट पोल को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता और जिज्ञासा देखी गई. ये पोल कितने विश्वसनीय हैं? इसको लेकर एक राय का अभाव हमेशा रहा है. बावजूद इसके दल हों या आमजन, सभी की रुचि इनमें रहती है. वोटर के मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद एग्जिट पोल किया जाता है. इसका एक सैंपल साइज होता है और ये हर एजेंसी का अलग-अलग होता है. इसको लेकर ही ज्यादातर सवालिया निशान लगते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. लगभग सभी एग्‍जिट पोल्‍स में NDA को 300 से अधिक सीटें मिल रही हैं. विपक्ष इस एग्‍जिट पोल पर ही उंगली उठा रहा है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि पिछले चुनावों के एग्‍जिट पोल नतीजों के िकतने करीब थे..

जानिए पिछले लोकसभा चुनावों के एग्‍जिट पोल नतीजों के कितने करीब रहे

Advertisment

2014ः विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराये गये एग्जिट पोल में से एक को छोड़कर ज्यादातर गलत साबित हुए.   टुडे चाणक्य ने राजग के लिए 340 सीटें और भाजपा के लिए 291 सीट मिलने का अनुमान लगाकर सबको चौंका दिया था. 16 वीं लोकसभा चुनावों के कल आये नतीजों में राजग 336 सीटों पर विजयी रही जबकि अकेले भाजपा को 282 सीटें मिली.

एग्जिट पोल: आम चुनाव 2014
न्यूज चैनलबीजेपी+ (NDA)कांग्रेस+ (UPA)अन्य
टाइम्स नाउ+ORG249148146
इंडिया टुडे+CICERO261-283110-120150-162
एबीपी न्यूज+नीलसन28197165
सीएनएन-आईबीएन+CSDS270-28292-102159-181
इंडिया टीवी+CVoter289101153
न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य340 ± 1470 ± 9133 ± 11
नतीजे33659148

2009ः इस साल एग्जिट पोल्स हकीकत से काफी दूर रहे. इसमें बीजेपी गठबंधन को 175 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान जताया गया, लेकिन मिलीं 159 सीटें. वहीं यूपीए को 262 सीटें मिलीं, जबकि उसके लिए 191 से 216 सीटों का अनुमान था.

यह भी पढ़ेंः Exit Poll Of VIP Seats : पीएम नरेंद्र मोदी को मिल रही एकतरफा जीत, अमेठी से भी जीतेंगे राहुल गांधी

2004ः इस चुनाव में सारे एग्जिट पोल फेल रहे. अधिकतर चैनलों के एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया था, लेकिन इंडिया शाइनिंग के नारे ने बीजेपी की चमक छीन ली. एग्‍जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले राजग को 284 सीटें दी गई थीं, लेकिन मिलीं 189 सीटें. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 164 तक सीटें मिल रहीं थी लेकिन नतीजों ने 222 सीटें दे दीं.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस के हर बाउंसर पर पीएम मोदी ने मारा छक्‍का, जानें वो 10 बयान जो राहुल पर भारी पड़ गए

1998ः लोकसभा चुनाव 1998 के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 252 सीटें मिली थीं. बीजेपी और गठबंधन को 214 से 249 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था.जब नतीजे आए तो कांग्रेस गठबंधन यानी यूपीए को 166 सीटें मिलीं थीं. एग्जिट पोल में कांग्रेस को करीब-करीब इतनी ही सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था.

यह भी पढ़ेंः चुनाव के नतीजों से पहले एक बार फिर EVM बना खलनायक, हैकिंग नहीं स्‍वैपिंग है मुद्दा, जानें क्‍यों

1999ः  इस लोकसभा चुनाव में राजग यानी NDA को 300 से 334 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था, लेकिन बीजेपी को मिलीं 296 सीटें. कांग्रेस को 134 सीटें मिलीं, जबकि उसके लिए 134 से 146 सीटों का अनुमान जताया गया था.

यह भी पढ़ेंः Exit Poll में भारी जीत के बावजूद आश्‍वस्‍त नहीं BJP, कर रही प्लान 'B' की तैयारी

इस बार यानी 2019 के एग्जिट पोल में सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि क्या एनडीए सत्ता में वापसी करेगा? क्या नरेंद्र मोदी एक बार फिर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बना पाएंगे? या फिर कांग्रेस और उसके सहयोगी यानी यूपीए केंद्र में सरकार बना पाएगा? चुनाव के पहले से थर्ड फ्रंट को लेकर रूपरेखा बनती रही लेकिन यथार्थ के धरातल पर ये मूर्त रूप नहीं ले पाया.

2019

एग्जिट पोल: आम चुनाव 2019
न्यूज चैनलबीजेपी+ (NDA)कांग्रेस+ (UPA)अन्य
टाइम्स नाउ+BMR306132104
न्‍यूज नेशन282-290118-126130-138
रिपब्‍लिक+CVoter287128113
न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य340 9597
इंडिया टुडे+CICERO339-36572-10689-111
एबीपी न्यूज+नीलसन267127148
न्यू‍ज 18-IPSOS33682124
इंडिया टीवी+CNX30012094 और SP_BSP गठबंधन (28)
रिपब्‍लिक+मन की बात305124113

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2019 Exit Polls Results 2019 exit polls 2009 exit polls 2004
Advertisment