बीजेपी के लिए किया जाने वाला हर वोट मतलब मेरे लिए वोट: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चित्रदुर्ग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कमल को दिया गया प्रत्येक वोट उनको दिया गया वोट होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चित्रदुर्ग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कमल को दिया गया प्रत्येक वोट उनको दिया गया वोट होगा

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बीजेपी के लिए किया जाने वाला हर वोट मतलब मेरे लिए वोट: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चित्रदुर्ग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कमल को दिया गया प्रत्येक वोट उनको दिया गया वोट होगा, ताकि वह अगले पांच वर्षो तक फिर से लोगों की सेवा कर सकें. बेंगलुरू से करीब 200 किलोमीटर पश्चिमोत्तर चित्रदुर्ग में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "जब आप मदतान बूथों के लिए जाएंगे और बीजेपी को वोट देने के लिए कमल का बटन दबाएंगे तो वह वोट मेरे लिए होगा और देश के लिए काम करने में मुझे मजबूत बनाएगा."

Advertisment

राज्य की 28 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने कन्नड़ में उगाडी नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं.

मोदी ने हिंदी में अपने 30 मिनट के भाषण में कहा, "मैं आप सभी से देश के भीतर कांग्रेस और विपक्षी दलों और देश के बाहर पाकिस्तान जैसे दुश्मनों से राष्ट्र की रक्षा करने के लिए चौकीदार बनने का आग्रह करता हूं. अगर आप केंद्र में एक मजबूर सरकार के बजाए मजबूत सरकार चाहते हैं तो कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) के लिए वोटिंग करने से बचें."

पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं से अपील करते हुए मोदी ने कहा कि बीजेपी को दिया गया प्रत्येक वोट देश के विकास और वृद्धि को दिया गया वोट होगा, क्योंकि उनका सेवक और चौकीदार फिर से आएगा.

मोदी ने कांग्रेस पर बीते 60 वर्षो से विभाजनकारी वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया और झूठे वादे कर लोगों के साथ अन्याय किया और उनके कल्याण की अनदेखी की.

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP modi attack on congress
      
Advertisment