बंगाल में गरजे अमित शाह, कहा- मोदी को दोबारा पीएम बनाने को लेकर लोगों में उत्साह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि पूरे देश में लोग मोदी के निर्णायक, सक्षम, संवेदनशील और मजबूत नेतृत्व को देखते हुए उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे उत्साह से मतदान कर रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि पूरे देश में लोग मोदी के निर्णायक, सक्षम, संवेदनशील और मजबूत नेतृत्व को देखते हुए उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे उत्साह से मतदान कर रहे हैं.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बंगाल में गरजे अमित शाह, कहा- मोदी को दोबारा पीएम बनाने को लेकर लोगों में उत्साह

अमित शाह (फोटो - ट्विटर)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने दीदी (ममता बनर्जी) के गढ़ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोमवार को कहा कि पूरे देश में लोग मोदी के निर्णायक, सक्षम, संवेदनशील और मजबूत नेतृत्व को देखते हुए उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे उत्साह से मतदान कर रहे हैं. इसी दौरान शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर स्पष्ट नीति प्रस्तुत करने में असफल रहे विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्षी एक भी सक्षम नेता सामने नहीं ला पाए. शाह ने मीडिया से कहा, "पहले दो चरण में पूरे देश में हुए मतदान की सूचना के अनुसार जनता ने पूरे उत्साह के साथ मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान किया है. चुनाव अभियान के दौरान जो मुद्दे उभर कर सामने आए हैं, इससे स्पष्ट है कि जनता उसी के हाथ में शासन का अधिकार देगी जो देश की सुरक्षा की रखवाली कर सकेगा."

Advertisment

उन्होंने कहा, "मोदी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने देश की सुरक्षा को लेकर स्पष्ट नीति की घोषणा की, पांच साल के दौरान आतंकवाद पर शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जबकि सभी विपक्षी दल वोट बैंक राजनीति के लिए देश की सुरक्षा पर चुप हैं."

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, "विपक्षी दलों के घोषणा पत्र का विश्लेषण करने पर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर स्पष्ट रुख नजर नहीं आ रहा है, लेकिन भाजपा के घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) में देश की सुरक्षा को लेकर साफ संदेश दिया गया है."

वहीं नेतृत्व के मुद्दे पर शाह ने कहा कि बीते पांच सालों में लोगों ने मोदी के निर्णायक और सक्षम नेतृत्व का अनुभव लिया है.

उन्होंने कहा, "यह वह नेतृत्व है जो गरीबों को लेकर संवेदनशील है, देश के आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए कड़े निर्णय लेने से डरनेवाला नहीं है."

विपक्ष में नेतृत्वहीनता में कमी को लेकर उन्होंने कहा, "वे राष्ट्र के सामने एक भी सक्षम नेता और स्पष्ट नीति नहीं रख सके."

उन्होंने कहा जनता को अब निर्णय लेना है कि वह किसे चुनेंगे, मोदी सरकार द्वारा किए गए के 'ठोस कार्य' को या विपक्ष के 'खोखले वादों' को.

Source : IANS

amit shah West Bengal Amit Shah in West Bengal
      
Advertisment