/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/24/2019-5img23-May-2019-PTI5-23-2019-000471B-22.jpg)
Source- PTI
लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद एक के बाद एक बीजेपी नेता जनता को धन्यवाद दे रहे हैं. इसी कड़ी में अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पछाड़ कर जीत हासिल करने वाली स्मृति ईरानी ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया है. अमेठी के चुनाव नतीजे सामने आने के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होने ट्वीट में कहा, 'एक नई सुबह के साथ अमेठी के लिए एक नया संकल्प. धन्यवाद अमेठी, आपने विश्वास दिखाया और कमल को खिलाया. मैं अमेठी के प्रति आभारी हूं.'
एक नयी सुबह अमेठी के लिए , एक नया संकल्प। धन्यवाद अमेठी शत शत नमन । आपने विकास पर विश्वास जताया, कमल का फूल खिलाया। अमेठी का आभार #PhirEkBaarModiSarkaar#VijayiBharat
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 24, 2019
बता दें, स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,120 वोटों के अंतर से हराया है. साल 2014 में कांग्रेस अध्यक्ष से हारने के बाद, पिछले पांच सालों में अपनी कई यात्राओं और केंद्रीय विकास योजनाओं का इस्तेमाल कर उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में एक मजबूत मतदाता आधार बनाया.