लोकसभा चुनाव के 5वें चरण संपन्न हो गया है. 6ठे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. चुनावी सरगर्मी में सभी पार्टी रैली में पूरी ताकत झोंक दी है. 6ठे चरण का मतदान 12 मई को होगा. इस दौरान पीएम मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. हरियाणा में दो रैली करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी दिल्ली में रोड शो करेंगी. उधर सपा-बसपा आजमगढ़ में संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. रैली में अखिलेश यादव और मायावती मौजूद रहेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश में तीन रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह झारखंड और मध्य प्रदेश में रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली में रोड शो भी करेंगे.
Source : News Nation Bureau