logo-image

8 मई की चुनावी हलचल देखने के लिए यहां करें क्लिक

दिल्ली देश का इकलौता राज्य है जिसने पॉलिटिकल कल्चर का एक पांचवां मॉडल भी देखा, ये है नाकाम पंथी

Updated on: 08 May 2019, 11:55 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण संपन्न हो गया है. 6ठे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. चुनावी सरगर्मी में सभी पार्टी रैली में पूरी ताकत झोंक दी है. 6ठे चरण का मतदान 12 मई को होगा. इस दौरान पीएम मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. हरियाणा में दो रैली करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी दिल्ली में रोड शो करेंगी. उधर सपा-बसपा आजमगढ़ में संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. रैली में अखिलेश यादव और मायावती मौजूद रहेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश में तीन रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह झारखंड और मध्य प्रदेश में रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली में रोड शो भी करेंगे.

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

नामदार हमें गाली देने में कभी नहीं चूकते - पीएम मोदी

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

नया हिंदुस्तान घर में घुस कर मारता है - पीएम मोदी

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने देश के साथ जो अन्याय किया. हम उसे निरंतर कम करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे संतोष है कि तीन दशक बाद पहली बार 84 के सिख दंगों के गुनहगारों के गिरेबान तक कानून पहुंचा है. पहली बार वो सलाखों के पीछे पहुंचे हैं. फांसी के फंदे तक पहुंचे हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

कांग्रेस आजकल अचानक न्याय की बात करने लगी है. कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि 1984 के सिख दंगों में हुए अन्याय का हिसाब कौन देगा? कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि सिख दंगों से जुड़ा होने का जिन पर आरोप है. उनको मुख्यमंत्री बनाना कौन सा न्याय है: पीएम मोदी

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

जहां भोपाल का विनाश करने वाले एंडरसन मामा को हवाई जहाज से भगाने की रणनीति बनती थी. अदालतों और जेल के डर से वहां अब वकीलों का ही आना-जाना रहता है: पीएम मोदी

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि जिन्होंने जनपथ को दलालों और बिचौलियों का पथ बना रखा था. जहां क्वात्रोची मामा बोफोर्स तोप की दलाली का भाव फिक्स करता था. जहां अगस्ता हेलिकॉप्टर वाले मिशेल मामा का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत होता था: पीएम मोदी

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

आपके आशीर्वाद से हमने बीते पांच वर्ष में सत्ता के गलियारों में घूमते दलालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है: पीएम मोदी

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को सिख दंगे का हिसाब देना चाहिए - पीएम मोदी

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

वंशवाद के कारनामें पर सवाल खड़ा करता हूं तो मिर्ची लगती है - पीएम मोदी

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

वंशवाद पर सवाल खड़ा करता हूं तो कुछ लोगों को दिक्कत होती है - पीएम मोदी

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

भारत में चार अलग-अलग तरह की राजीतिक परम्पराएं रही हैं. पहला- नामपंथी, दूसरा- वामपंथी, तीसरा- दाम और दमन पंथी, चौथा- विकास पंथी : पीएम मोदी

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

लेकिन दिल्ली देश का इकलौता राज्य है जिसने पॉलिटिकल कल्चर का एक पांचवां मॉडल भी देखा. ये है नाकाम पंथी. यानि जो दिल्ली के विकास से जुड़े हर काम को ना कहते हैं औऱ जो काम करने की कोशिश भी करते हैं. उसमें नाकाम रहते हैं: पीएम

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

इन नाकामपंथियों ने, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन को नाकाम किया. देश के सामान्य मानवी की छवि को और आम आदमी की छवि को बदनाम किया. करोड़ों युवाओं के विश्वास और भरोसे को चकनाचूर किया: पीएम मोदी

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

अपनी नाकामी का ठीकरा दूसरों पर फोड़ा - पीएम मोदी

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

पहले सभी पर आरोप लगाए फिर सभी से माफी मांगे - पीएम मोदी

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

देश बदलने आए थे, वो खुद बदल गए - पीएम मोदी

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

नाकामपंथी ने देश का बड़ा नुकसान किया- पीएम मोदी

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

5 लाख तक के आय को टैक्स से बाहर रखा- पीएम मोदी 

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

इन 5 सालो में हमने 1400 से अधिक गैरजरूरी कानून खत्म किए. जिससे जीवन और व्यापार में आसानी आई है. पहले दस्तावेजों को अटेस्ट कराने के लिए कितना दौड़ना पड़ता था. हमने इसकी अनिवार्यता खत्म की. नई कम्पनी खोलने का रास्ता आसान किया. 24 घन्टे में काम पूरा हो रहा है.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

जीएसटी ने देश मे टैक्स का जाल खत्म कर दिया. जीएसटी से इंस्पेक्टर राज खत्म हो गया. ऐसा डिज़ाइन किया गया था. मंहगाई देश के हर चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा होती थी. आज वो नियंत्रण में है. विपक्ष इसपर बोल नहीं पा रहा था. आज गरीबों को घर गैस शौचालय से लेकर हर साल 5 लाख का मुफ्त इलाज सम्भव हुआ है.

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

आज वीआईपी वाली लाल बत्ती अगर नेताओं और अफसरों की उतरी है तो इसका कारण आप लोग हैं. आज पूरी सरकार आप लोगों के मोबाइल की पहुंच में आई है तो इसका कारण भी आप लोग हैं : पीएम मोदी

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

मैं आप लोगों के बीच से ही निकलकर यहां पहुंचा हूं, इसलिए बुलेटप्रूफ दीवारों में रहना न मेरा शौक है और न आदत. अकसर दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए जब लोगों से घिर जाता हूं, तो वो मेरे लिए बहुत यादगार पल होते हैं : पीएम

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

दिल्ली में पूर्वांचल की मिठास है- पीएम मोदी

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

दिलवालों और मेहनतकशों के शहर दिल्ली को मेरा नमस्कार : प्रधानमंत्री श्री

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी रामलीला मैदान पह्ंचे. 

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

अब से कुछ ही देर बाद दिल्ली में शुरू होने वाला है मोदी का रोड शो.

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में पहुंची. 

calenderIcon 18:27 (IST)
shareIcon

रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने लोगों से पूछा कि क्या काला धन वापस आया. दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला क्या. कहां है दो करोड़ रोजगार. देश की जनता इसका जवाब 12 तारीख को देगी. इस बार जनता ने अपना मन बना लिया है. बीजेपी की सरकार से जनता परेशान हो गई है. आपोलग से जवाब 12 तारीख दिन रविवार मागेगा. वहीं सीलमपुर में शीला दीक्षित का विरोध किया गया. कहा कि आपने गठबंधन को ठुकराया, इसलिए हम आपको ठुकरा रहे हैं.

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बोलीं प्रियंका गांधी, मोदी जी तो 5 साल पहले दिल्ली आए. मैं 47 साल दिल्ली की गलियों में घूमी हूं. आप तो रेसकोर्स में रहते हैं. आपको क्या पता दिल्ली की दिल की बात. उन्होंने कहा कि फिजूल की बातें करते हैं मोदी जी.

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

उन्होंने पीएम मोदी पर बरसते हुए कहा कि एक दिल्ली की लड़की आपको चुनौती दे रही है. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को चुनौती दी है. साथ ही दिल्ली वालों से कहा है कि चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी पर लड़िए. जीएसटी पर लड़िए. महिलाओं की सुरक्षा पर लड़िए और उन वादों पर लड़िए जो आपने पूरे देश के नौजवानों से झूठे वादे किए. धोखा दिया उन पर लड़िए.

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को दिल्ली में रोड शो किया. इस दौरान दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित भी मौजूद रहीं. प्रियंका गांधी ने शीला दीक्षित के लिए वोट मांगे. उन्होंने दिल्ली वासी से कहा कि कांग्रेस को वोट करें. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया.

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

दिल्ली के सीलमपुर में शीला दीक्षित का विरोध, आपने गठबंधन को ठुकराया, इसलिए हम आपको ठुकरा रहे हैं. 

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस उत्तर पूर्वी दिल्ली की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने ब्रह्मपुरी में रोड शो किया.

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के भुवनेश्वर में चंडका क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फानी साइक्लोन से क्षतिग्रस्त हुई बिजली ग्रिड की बहाली की समीक्षा की.

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

प्रयागराज में पीएम नरेंद्र मोदी विजय संकल्प रैली करेंगे. प्रयागराज के परेड ग्राउंड मैदान में कल शाम 5 बजे रैली होगी. यहां से वह फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगें. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, वह (प्रियंका गांधी) अपना समय बर्बाद कर रही हैं, वह राजस्थान और एमपी में चुनाव प्रचार क्यों नहीं कर रही हैं? वह सपा-बसपा के खिलाफ यूपी में रैलियां कर रही हैं, वह दिल्ली में आप (AAP) के खिलाफ रैलियां कर रही हैं. दोनों भाई-बहन उन जगहों पर नहीं जा रहे हैं, जहां बीजेपी से सीधी लड़ाई है.



calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

हरियाणा के फतेहाबाद में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिन्होंने किसानों को लूटा उन्हें इस चौकीदार ने कोर्ट में पहुंचाया. वह ईडी के ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं और कोर्ट से जमानत के लिए भी दौड़ रहे हैं. वो सोचते थे के वे शहंशाह हैं लेकिन अब वो नर्वस हैं. मैं उन्हें पहले ही जेल के दरवाजे पर पहुंचा चुका हूं.


 


 

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

हरियाणा के फतेहाबाद में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्या कोई भी देश सेना को मजबूत किए बिना महाशक्ति बन सकता है. कांग्रेस या कोई भी दूसरी महामिलावटी पार्टी ने अपनी सभाओं में सेना के बारे अभी तक बोला है. वे सेना के ऊपर कुछ भी नहीं कह सकते.

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा दुर्योधन कहे जाने पर कहा है कि उन्होंने दुर्योधन बोल के गलत किया है. उन्हें दूसरी भाषा बोलनी चाहिए वो सब तो जल्लाद हैं जल्लाद. जो जज और पत्रकार को मरवा देता है, उठवा लेता है. ऐसे आदमी का मन और विचार कैसा होगा.

calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

भोपाल से कांग्रेस प्रत्‍याशी और पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह आज राजगढ़ और आगर मालवा में चुनाव प्रचार करेंगे. दोपहर बाद में वे भोपाल में रोडशो और चुनाव प्रचार करेंगे. 

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

आज साध्‍वी प्रज्ञा जारी करेंगे दृष्‍टि पत्र 


भोपाल : भोपाल से BJP प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज बुधवार को दृष्टि पत्र जारी करेंगी, सुबह 10 बजे BJP कार्यालय में दृष्‍टि पत्र जारी होगा. इससे पहले कांग्रेस प्रत्‍याशी दिग्विजय सिंह ने भी जारी किया था Vision Document

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्‍यनाथ का 10 मई का कार्यक्रम तय, गोरखपुर और महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभाओं के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की देवारिया और कुशीनगर लोकसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित दो अलग-अलग चुनावी सभाओं में भी शामिल होंगे. 

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र कांग्रेस के नेता संजय निरूपम ने वाराणसी में कहा, मुझे लगता है कि जिस आदमी को वाराणसी की जनता ने चुना है, वह दरअसल औरंगजेब का आधुनिक अवतार है. देखें VIDEO