Loksabha election 2024: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव संभव नहीं, जानें क्या बोले CEC

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव एकसाथ नहीं होगा, मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मुहैया कराना संभव नहीं है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Jammu and kashmir

Jammu and kashmir( Photo Credit : social media)

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.  चुनाव आयोग ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के जरिए सात चरणों में मतदान का ऐलान कर दिया है. इस दौरान  तीनों चुनाव आयुक्त ने मीडिया को संबोधित किया. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों के ऐलान न किए जाने को लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल किए तो इसका जवाब देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ‘हम जम्मू कश्मीर को लेकर बहुत सचेत हैं. 2023 से ही इस राज्य में जल्द चुनाव कराने की बात होती रही है. ’

Advertisment

ये भी पढ़ें: मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम पर सवाल उठाने वाले लोगों को घेरा, शायराना अंदाज में दिया ये जवाब

कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में मीडिया को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का ऐलान न करने के बारे में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 से जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का मीटर चालू हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल ने हमसे कहा कि, ‘जम्मू कश्मीर में एक साथ यानी कि लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव कराएं जाएं. हमने राज्य की स्थिती को देखते हुए, एक साथ चुनाव न कराने का फैंसला लिया.’

बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मुहैया कराने होते हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू कश्मीर की सरकारी मशीनरी का कहना है कि यहां पर एक साथ चुनाव को न कराइए.’ उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर दो सेक्शन यानी बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मुहैया कराने होते हैं. इसकी पूर्ति लोकसभा चुनाव के बाद संभव हो सकती है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के बाद ही विधानसभा चुनाव हो सकेंगे. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Loksabha Election 2024 Jammu Kashmir Assembly Election Update CEC Rajiv Kumar On Jammu Kashmir Election Jammu kashmir Assembly election News
      
Advertisment