logo-image

चुनाव आयोग ने PM मोदी और अमित शाह को दी क्लीन चिट, राहुल गांधी को 7 मई तक देना होगा जवाब

25 अप्रैल को वाराणसी में भाषण और 26 अप्रैल को आजतक को दिए पीएम मोदी के दिए इंटरव्यू को लेकर शिकायत की गई थी

Updated on: 03 May 2019, 11:37 PM

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष को क्लीन चिट दे दी. पीएम मोदी की लगातार ये चौथी क्लीन चिट है. शुक्रवार को आयोग ने पीएम मोदी को तीन मामलों में क्लीन चिट दे दी. पीएम मोदी के साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी क्लीन चिट मिली है. वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आचार संहिता उल्लंघन मामले में जवाब दाखिल करने की मोहलत बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को उनके एक बयान के लिए नोटिस जारी किया गया है. शुरुआत पीएम मोदी को मिली क्लीन चिट से करते हैं. 25 अप्रैल को वाराणसी में भाषण और 26 अप्रैल को आजतक को दिए पीएम मोदी के दिए इंटरव्यू को लेकर शिकायत की गई थी.

यह शिकायत कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने की थी. इसके अलावा महाराष्ट्र के नांदेड़ में पीएम मोदी पर चुनाव रैली में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत हुई थी. तीनों ही मामलों में चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दी है. इससे पहले चुनाव आयोग तीन बार पीएम मोदी को क्लीन चिट दे चुका है. अब इन तीनों को मिलाकर कुल 6 बार पीएम मोदी को क्लीन चिट मिल चुकी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ भी 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की गई थी. इस शिकायत को भी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने किया था. इस मामले में भी चुनाव आयोग ने अमित शाह को क्लीन चिट दे दी है.

दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर 23 अप्रैल को मध्यप्रदेश के शाहडोल में आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगा था. इस मामले में राहुल को 1 मई को नोटिस जारी हुआ, जिसका जवाब उन्हें 48 घंटे में देना था. राहुल ने चुनाव आयोग से वक्त मांगा था. अब चुनाव आयोग ने राहुल को 7 मई तक का जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को 16 मार्च के विवादित बयान पर नोटिस जारी किया गया है. आरोप है कि महेश शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी के लिए 'पप्पू की पप्पी' शब्द का इस्तेमाल किया था, जिस पर कांग्रेस को आपत्ति थी. चुनाव आयोग ने 24 घंटे में महेश शर्मा से जवाब मांगा है.