चुनाव आयोग का बड़ा कदम, योगी आदित्‍यनाथ और मायावती के खिलाफ की ये कार्रवाई

सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक और जातिगत आधार पर बयान देने वाले राजनेताओं के खिलाफ समुचित कार्रवाई न करने के लिए चुनाव आयोग की खिंचाई की थी.

सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक और जातिगत आधार पर बयान देने वाले राजनेताओं के खिलाफ समुचित कार्रवाई न करने के लिए चुनाव आयोग की खिंचाई की थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
चुनाव आयोग का बड़ा कदम, योगी आदित्‍यनाथ और मायावती के खिलाफ की ये कार्रवाई

योगी आदित्‍यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती के प्रचार करने पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है. चुनाव आयोग की यह रोक 16 अप्रैल से लागू होगी. योगी आदित्‍यनाथ 72 घंटे और मायावती 48 घंटे तक अब चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी.

Advertisment

चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, इस दौरान योगी आदित्यनाथ और मायावती न तो कोई रैली कर पाएंगे और न ही सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल कर  पाएंगे. दोनों नेता इंटरव्‍यू भी नहीं दे पाएंगे. चुनाव आयोग के एक्‍शन का समय 16 अप्रैल सुबह 6 बजे से शुरू होगा.

चुनाव आयोग के फैसले से स्‍पष्‍ट हो गया है कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16, 17 और 18 अप्रैल को कोई रैली नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा मायावती 16 और 17 अप्रैल को कोई प्रचार नहीं कर पाएंगी.

सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक और जातिगत आधार पर बयान देने वाले राजनेताओं के खिलाफ समुचित कार्रवाई न करने के लिए चुनाव आयोग की खिंचाई की थी. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था, आयोग ने इन नेताओं के खिलाफ क्‍या एक्‍शन लिया, इस पर आयोग ने कहा- हम सिर्फ एडवाइजरी जारी कर सकते हैं.

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र को लेकर विचार करेगा. सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी. 

Source : News Nation Bureau

election commission taken strict action on up cm yogi adityanath and bsp leader mayawati
      
Advertisment