logo-image

Election Commission का बड़ा कदम, आजम खां के खिलाफ की ये बड़ी कार्रवाई

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है.

Updated on: 17 Apr 2019, 08:31 AM

नई दिल्ली:

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है. आयोग ने चुनावी जनसभा के दौरान आपत्तिजनक बयान देने को लेकर मिली शिकायत पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के चुनाव प्रचार करने पर बुधवार सुबह 10 बजे से लेकर 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.

यह भी पढ़ें ः Google Play Store पर ब्‍लॉक हुआ tiktok, अब डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा

आजम खां पर प्रतिबंध तब लगाया गया, जब रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट लड़ रहीं अभिनेत्री जया प्रदा ने आपत्तिजनक बयान देकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई. आजम खां तीन दिनों तक जनसभा, जुलूस व रोड शो में शामिल नहीं हो सकेंगे और मीडिया को साक्षात्कार नहीं दे सकेंगे.

यह भी पढ़ें ः 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक के प्रोड्यूसर ने सुनाई अपनी व्यथा, फिल्म को लेकर कहीं ये बातें

बता दें कि विवादित बयान पर आयोग ने यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती के प्रचार करने पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है. चुनाव आयोग की यह रोक 16 अप्रैल से लागू है. योगी आदित्‍यनाथ 72 घंटे और मायावती 48 घंटे तक अब चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी.