मुख्यमंत्री योगी के 'मोदीजी की सेना' वाले बयान का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में सोमवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना को 'मोदी की सेना' बताया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में सोमवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना को 'मोदी की सेना' बताया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री योगी के 'मोदीजी की सेना' वाले बयान का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में सोमवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना को 'मोदी की सेना' बताया है. इस पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने रिपोर्ट मांगी है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेंकेटेश्वरलु ने बताया कि इस मामले में गाजियाबाद के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है. जांच में अगर आदर्श आचार संहिता काउल्लंघन पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश चौहान ने कहा कि योगी का बयान सीधा-सीधा आचार संहिता उल्लंघन का मामला है. इस पर चुनाव आयोग को योगी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हार के डर से अब सेना का सहारा लेना पड़ रहा है. भाजपा के पास अपनी उपलब्धि बताने के लिए कुछ नहीं है. इसीलिए मुख्यमंत्री योगी को सेना का सहारा लेकर चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है.

और पढ़ें: उमर अब्दुल्ला के बयान पर बोले पीएम- जबतक मोदी है, साजिश कामयाब नहीं होगी

चौहान ने कहा कि भाजपा के पास 5 सालों में कोई काम तो किया नहीं, इसलिए हर प्रचार में सेना की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बताकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद की रैली में कहा, 'कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदीजी की सेना उन्हें सिर्फ गोली और गोला देती है. यह अंतर है. कांग्रेस के लोग मसूद अजहर जैसे आतंकियों के लिए जी का इस्तेमाल करते हैं, मगर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आतंकियों के कैंप पर हमले कर उनका कमर तोड़ती है.'

Source : IANS

BJP congress CM Yogi Adityanath election commission Modi Ji Ki Sena
      
Advertisment