केंद्रीय रेल व कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में 7वें चरण के दौरान हमारे (बीजेपी) कार्यकर्ताओं पर हुई हिंसा की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा हमने उन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फिर से मतदान की अपनी मांग को दोहराया जहां 7वें चरण और पहले के चरणों में हिंसक घटनाएं हुईं. जिनमें पश्चिम बंगाल प्रमुख्ता से है.
Source : News Nation Bureau