सोमवार को भारतीय चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में सीईसी की बैठक शुरू हो गई है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर गौर किया जाएगा.
बता दें ऐसे ही एक शिकायत मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजपी) और कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ 16 अप्रैल को को चुनाव आयोग पहुंचे थे और दोनों ने एक दूसरे की शिकायत दर्ज करवाई. कांग्रेस ने जहां पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी वहीं बीजेपी ने भी चुनाव आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की थी, बीजेपी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी पर चुनावी रैली में झूठ बोलने का आरोप लगाया है तो वहीं कांग्रेस ने भी पीएम मोदी और अमित शाह पर नफरत और घृणा फैलाने का आरोप लगाया है.